Saturday - 26 October 2024 - 4:21 PM

ICC की रैंकिंग : देखें तीनों फॉर्मेट में कहा पर है Team India

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है।

हाल के दिनों में विराट कोहली की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। इसका नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम आईसीसी की रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

आईसीसी की टेस्ट रैकिंग पर गौर करे तो भारतीय टीम को कुल 122 रेटिंग हासिल किये हैं और इस वजह से टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंच गई है।

दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर है। उसके पास 118 रेटिंग है। इसके आलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें  IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !

ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी

भारतीय टीम इंग्लैंड को कल टेस्ट सीरीज में 3-1 से पराजित किया है। इंग्लैंड के लिए यह दौरा अब तक बुरा साबित हुआ है और टेस्ट रैंकिंग चौथे स्थान पर है। उसके पास 117 रेटिंग है।

https://twitter.com/ICC/status/1368149627464118274?s=20

बात अगर वन डे क्रिकेट की जाये तो भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है। उसके पास 117  रेटिंग  है। हालांकि भले ही इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर सकी हो लेकिन वन डे क्रिकेट में वो टॉप पर कायम है और उसके पास 123 रेटिंग है। न्यूजीलैंड 116 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें  आखिर किस फैसले का हरमनप्रीत कौर को भी अफसोस है

ये भी पढ़ें इकाना में भारतीय महिला टीम ने शुरू की अपनी तैयारी, बहाया पसीना

https://twitter.com/ICC/status/1368145335751761920?s=20

टीम इंडिया टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। उसकी 268 रेटिंग. टॉप पर काबिज इंग्लैंड से वह 7 रेटिंग पीछे है। 267 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है।

वहीं पाकिस्तान 260 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी जंग में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला 18-22 जून तक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें  IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !

ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी

विराट कोहली की टीम ने इस समय लय में नजर आ रही है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही वन डे और टी-20 सीरीज में उसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com