जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इसको खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच शनिवार को लम्बी बैठक चली है। जानकारी के मुताबिक यह बैठक सुबह 11 शुरू हुई थी और शाम पांच बजे खत्म हुई है। लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास जारी तनाव के बीच दोनों देशों के कमांडर स्तर पर बैठक कर मौजूदा हालात पर बातचीत की बात सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच बैठक में भी तनाव देखने को मिला है। बैठक के दौरान चीन ने भारत से सड़क निर्माण फौरन रोकने के लिए कहा है लेकिन इसको लेकर भारत ने चीन को दो टूक जवाब दिया है और इसका कड़ा विरोध किया है। इतना ही नहीं भारत ने इस दौरान चीन को साफ शब्दों में अप्रैल वाली पोजीशन पर लौटने के लिए कहा है।
14वीं कॉर्प के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह(Lieutenant Gen Harinder Singh) कर रहे हैं। चीनी सेना की ओर से मेजर जनरल लियू लिन (Maj Gen Liu Lin) ने इस बैठक में भाग लिया।
मेजर जनरल लियू लिन चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) के दक्षिण झिंजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर हैं।
यह भी पढ़ें : 25 स्कूलों में पढ़ाने वाली महिला टीचर को POLICE ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : बगैर खेले कमा रहे हैं करोड़ों
यह भी पढ़ें : अब स्कूलों की आमदनी को इस तरह बढ़ाएगा कोरोना
बैठक में पैंगोंग सो लेक, फिंगर फोर और फिंगर फाइव में चीन के बढ़ते दबाव और एक्स्ट्रा तैनाती को लेकर दोनों देशों के बीच लम्बी वार्ता हुई है।
इस दौरान कहा गया कि अप्रैल 2020 का स्टेटस चीन कायम करे। उधर चीन ने भारत के रोड कंस्ट्रक्शन का विरोध करते हुए कहा कि भारत कोई भी रोड कंस्ट्रक्शन नहीं कर सकता। हालांकि चीन को इसका विरोध नहीं करना चाहिए क्योंकि एलएसी पर भारत की सीमा के अंदर है। भारत ने इस दौरान चीनी सैनिकों की तैनाती का मुद्दा उठाया है और कहा है कि गलवान में चीनी सैनिकों को कम किया जाना चाहिए।
भारतीय सेना के अनुसार
किसी भी तरह की अटकलें बिलकुल गलत होंगी और दोनों देश मिलिट्री और डिप्लोमेटिक तरीके से विवाद को पूरी तरह से सुलझा सकते हैं. इसके लिए और भी बैठकें की जाएंगी। आज की बैठक पॉजिटिव नोट पर खत्म हुई है। लेकिन अभी भी बातचीत की जाएगी ताकि लद्दाख में एलएसी पर चीन के दबदबे को कम करते हुए तनाव को खत्म किया जा सके।
तनाव कम करने के लिए हुई थी बैठक
बता दें कि पैंगोंग त्सो, गलवान घाटी और डेमचोक में तनाव कम करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था। पूर्वी लद्दाख के ये वो तीन अहम इलाके हैं जहां करीब एक महीने से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। इनमें गलवान में तो परिस्थिति थोड़ी बेहतर हुई है, लेकिन पैंगोंग त्सो को लेकर ज्यादा तनाव है।
उधर सीमा पर जारी तनाव के चीन ने भारतीय सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए एक नया कमांडर चुन लिया है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वेस्टर्न थियेटर कमांड की आधिकारिक वेबसाइट पर ये घोषणा की गई है कि चीन ने लेफ्टिनेंट जनरल शू किलिंग को नया कमांडर नियुक्त किया है।