Wednesday - 30 October 2024 - 4:36 PM

चीनी सेना ने जारी की गलवान घाटी में मारे गए सैनिकों की लिस्ट

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के रिश्तों में जमीं बर्फ धीरे-धीरे पिघल रही है। कम होते तनाव के बीच चीन ने पहली बार स्वीकार किया है कि जून-2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में उसकी सेना के पांच अधिकारी और सैनिक मारे गये थे।

Image

चीन के सरकारी समाचारपत्र ग्लोबल टाइम्स ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। चीन ने अपनी सेना के मृत अधिकारियों और सैनिकों विवरण भी दिया है। इनमें पीएलए शिनजियांग मिलिट्री कमांड के रेजीमेंटल कमांडर क्यूई फबाओ, चेन होंगुन, जियानगॉन्ग, जिओ सियुआन और वांग ज़ुओरन शामिल हैं।

China reveals 4 soldiers killed in June 2020 border clash with India in Galwan vally clash

चीनी सेना ने गलवान संघर्ष में अपने सैनिकों के मारे जाने की स्वीकारोक्ति ऐसे समय की है जब लद्दाख सीमा पर पैन्गॉन्ग लेक के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों से भारत और चीन के सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया जारी है तथा गुरुवार को दोनों देशों के बीच इस प्रक्रिया का चौथा चरण भी शुरू हुआ है।

ये भी पढ़े : मुंबई में कोरोना नियम का उल्लंघन करने वालों को होगी जेल

ये भी पढ़े : दिशा रवि की गिरफ्तारी पर क्या बोले अमित शाह

बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले साल 15 जून को दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे। भारत ने हालांकि अपने सैनिकों के हताहत होने की घोषणा उसी दौरान कर दी थी लेकिन चीन ने अभी तक अपने सैनिकों को हुए नुकसान का ब्यौरा नहीं दिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com