Tuesday - 29 October 2024 - 6:15 AM

एलएसी पर बढ़े विवाद को लेकर क्या बोले सेना प्रमुख

जुबिली न्यूज़ डेस्क

एलएसी पर बढ़े तनाव को देखते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर हैं। अपने लद्दाख दौरे पर पहुंचकर उन्होंने सभी तरह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इस बीच सेना प्रमुख ने मीडिया से मुखतिब होते हुए कहा कि एलएसी पर हालात अभी नाजुक और गंभीर बने हुए हैं।

सेना प्रमुख ने कहा कि एलएसी पर अभी जो स्थिति बनी हुई है वो बेहद गंभीर है, लेकिन इस स्थिति के बारे में हम लगातार सोच विचार कर रहे हैं। देश की सुरक्षा के लिए हमने कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं। मुझे उम्मीद है कि हमने जो तैनाती की है उससे हम अपनी सुरक्षा बनाये रखेंगे।

नरवणे ने कहा कि लेह पहुंचने के बाद मैंने अलग-अलग जगहों पर ऑफिसर्स से बात की साथ ही स्थिति का जायजा लिया। हमारे जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है वो किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। मैं यकीनन कह सकता हूं कि हमारे जवान न केवल भारतीय सेना बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगे।

गौरतलब है कि भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे सीमा पर चीन के साथ तनाव के बीच ऑपरेशन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए दो दिन के लद्दाख दौरे पर हैं। सेना प्रमुख गुरुवार सुबह लेह पहुंचे और वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की। साथ ही उन्होंने चीन के रणनीतिक प्रयासों को विफल करने के लिए रणनीति पर भी चर्चा की।

ये भी पढ़े : बिहार एनडीए : लोजपा का यह विज्ञापन क्या इशारा कर रहा है?

ये भी पढ़े : एक सवारी के लिए 535 किमी दौड़ी राजधानी एक्सप्रेस

बता दें कि मई की शुरुआत से पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी भारत-चीन के बीच सीमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन लगातार सीमा पर उकसाने से भरी कार्रवाई कर रहा है। हालांकि, भारतीय जवान उसकी हर हरकत को विफल करते हुए जवाब दे रहे हैं। हाल ही में चीन ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की थी जिसका भारतीय सेना ने जवाब दिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com