जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और चीन के बीच एक बार फिर तनाव देखने को मिल रहा है। दोनों देशों के बीच एक बार फिर झड़प की खबर आ रही है। इस वजह से एक बार फिर दोनों देशों के बीच जुब़ानी जंग भी तेज हो गई है। इस बार ताजा मामला है तवांग में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प का।
जहां पर भारतीय सेना ने चीन को करारा जवाब देते हुए चीन को वहां से खदेड़ दिया है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारतीय और चीनी सैनिकों की 9 दिसंबर को झड़प होने की बात सामने आ रही है। इसमें दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए।
वहीं, भारतीय सेना ने सोमवार (12 दिसंबर) को इस मामले की जानकारी दी है। भारतीय थलसेना ने एक बयान में बताया गया कि, पीएलए (चीन की सेना) के सैनिकों के साथ तवांग सेक्टर में एलएसी पर नौ दिसंबर को झड़प हुई. हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों का दृढ़ता से सामना किया।
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh arrives at the Parliament. In the afternoon, he will address the Parliament.#WinterSession pic.twitter.com/u3ypqgMo6Y
— ANI (@ANI) December 13, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा
उधर इस पूरे मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संसद में इस पूरे मामले पर कहा कि कि 9 दिसंर को सथास्थिति बदलने की कोशिश हुई थी। उन्होंने कहा, “इस फेस-ऑफ में हाथापाई हुई और भारतीय सेना ने बहादुरी से PLA को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी पोस्ट पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें आईं।”
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “मैं इस सदन को यह बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है.” रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि इस घटना के बाद चीनी पक्ष को इस तरह की कार्रवाई के लिए मना गया है और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है।