जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत दर्ज की है और तीसरी बार मोदी सरकार बनी है।
हालांकि इंडिया ब्लॉक ने कड़ी टक्कर दी और 235 सीटें जीतकर एक मजबूत विपक्ष के तौर पर अपने आपको पेश किया है। ऐसे में मौजूदा सत्र काफी अहम है क्योंकि सबसे पहले तो इस सत्र में सभी सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह होना है, जिसमें प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सभी सांसदों को शपथ दिलवाएंगे।
इसके बाद नये स्पीकर का चयन किया जायेगा। नये स्पीकर को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। देखना होगा कि नया स्पीकर किस पार्टी से बनाया जाता है।
जेडीयू या फिर टीडीपी जैसे सहयोगी दल भी इस पद के दावेदार है लेकिन जानकारी मिल रही है कि बीजेपी का स्पीकर हो सकता है। वहीं राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।
इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 28 जून को बहस शुरू होगी। इसके बाद पीएम मोदी बहस का जवाब देंगे। ये सत्र दस दिनों का होगा और तीन जुलाई तक चलेगा जबकि कुल आठ बैठकें आयोजित की जायेगी।
सूत्रों के मुताबिक INDIA ब्लॉक के सांसद आज करीब 10.30 बजे एकता के प्रतीक के रूप में – एक साथ लोकसभा में एंट्री करेंगे। सभी सांसद उस स्थान पर एकत्रित होंगे, जहां पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा रखी हुई थी।
बता दें कि मोदी सरकार तीसरी बार बनी है और मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बने है। उन्होंने नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली है। हालांकि बीजेपी को बहुमत नहीं मिला और 240 सीट ही जीती है। ऐसे में उसे सहयोगियों के सहारे सरकार बनाने पर मजबूर होना पड़ा। नीतीश कुमार और नायडू की पार्टी के समर्थन मिलने से उनकी सरकार मजबूत है।
#WATCH | Delhi: Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "…I met all the leaders. Just now I met DMK Parliamentary Party leader TR Baalu. Everyone agrees that Pro tem Speaker has never been an issue in the history of Indian Parliament and the appointment of Pro tem… pic.twitter.com/RcNvTT8yGH
— ANI (@ANI) June 24, 2024