जुबिली स्पेशल डेस्क
काकामिगहारा (जापान)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने रविवार को जूनियर महिला एशिया कप 2023 के फाइनल में बेहद शानदार प्रदर्शन करतेक हुए कोरिया पर 2-1 की रोमांचक जीत हासिल करते हुए पहली बार यह खिताब अपने नाम कर लिया।
भारत की तरफ से अन्नू (22वां मिनट) और नीलम (41वां मिनट) ने एक-एक गोल का योगदान दिया। कोरिया का एकमात्र गोल सियोओन पार्क (25वां मिनट) ने किया लेकिन अपनी टीम को हार नहीं टाल सके। भारत की ये जीत खास है क्योंकि साल 2012के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची।
भारतीय लड़कियों ने पहले ही मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया। हालांकि भारतीय टीम गोल करने में कामयाब नहीं रही।
पहले क्वार्टर में कोरियाई टीम ने भी दो पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किये, लेकिन वो भी गोल करने में कामयाब नहीं हुई। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में दोनों टीमों ने हमलावर खेल दिखाया।
कोरिया को इस क्वार्टर में दो पेनल्टी कॉर्नरों मिले लेकिन भारतीय खिलाडिय़ों ने खासकर नीलम ने शानदार तरीके से गेंद को रोका, जबकि दूसरे प्रयास में माधुरी ने शानदार तरीके से गोल को होने नहीं दिया। इसके बाद 21वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दागकर अन्नू ने भारत को अहम बढ़त दिला दी।
भारत रक्षा पक्ति ने कोरियाई टीम को पूरी तरह से काबू में रखा लेकिन 25वें मिनट में पार्क ने गोल दागकर कोरिया के लिये स्कोर बराबर कर दिया।
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में कोरिया की युजीन ली और नुरिम चोई को ग्रीन कार्ड देखकर दो-दो मिनट के लिये मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसका फायदा भारत को जल्द मिला। इसके बाद एक मिनट बाद ही नीलम ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को बढ़त दिला दी।
हालांकि इसके बाद कोरिया ने मैच में बराबरी करने की पूरी कोशिश की लेकिन उसे भारतीय खिलाडिय़ों ने होने नहीं दिया। कोरिया तीसरे क्वार्टर की समाप्ति से पहले दो पेनल्टी कॉर्नर अर्जित करने के बावजूद गोल नहीं कर सका।