जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 के खिताबी मुकाबले में े मलेशिया को 4-3 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। शनिवार रात को खेले गए खिताबी मुकाबाला काफी रोमांचक रहा।
भारत की तरफ से जुगराज सिंह (19वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (45वें मिनट), गुरजंत सिंह (45वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (56वें मिनट) ने गोल कर अपनी टीम को जीत की राह दिखा दी।
वहीं मलेशिया की तरफ से अजराई अबू कमाल, रजी रहीम और एम. अमीनुद्दीन ने गोल किए। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चौथी बार एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। इतना ही नहीं अब वह सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम बन चुकी है।
भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि पाक टीम ने तीन ये खिताब जीता है।भारत-पाकिस्तान के अलावा कोरिया ही एक मौके पर इस टूर्नामेंट को जीत पाया है. कोरिया ने साल 2021 के सीजन में खिताब जीता था।