स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को सुल्तान अजलान शाह कप में शानदार हॉकी का प्रदर्शन करते हुए एशियाई चैम्पियन जापान को 2-0 से धूल चटाते हुए टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है। भारत ने पूरे मुकाबले में
जापान को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। मुकाबला शुरू होते ही भारत ने कई मौकों पर जापान की टीम पर हमला और 24वें मिनट में वरूण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-0 की अहम बढ़त दिला दी।
इसके बाद 55वें मिनट में भारत के सिमरनजीत सिंह ने गोल कर स्कोर को 2-0 कर दिया। यही स्कोर अंत कायम रहा। इस तरह से टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर पूरे अंक हासिल कर लिए है। टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला दक्षिण कोरिया से रविवार को टीम इंडिया खेलेंगी।
FT: 🇮🇳 2-0 🇯🇵
India emerge victorious in the opening match of the 28th Sultan Azlan Shah Cup 2019 as they restrict the @asiangames2018 Gold Medalist Japan to a 2-0 scoreline. #IndiaKaGame #SultanAzlanShahCup2019 pic.twitter.com/cMK3RTJnEq
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 23, 2019