TEAM INDIA ने एशियन गेम्स में क्रिकेट के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेटसे पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल किया है। भारतीय टीम अब GOLD के लिए खेलेगी… ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नेपाल को 23 रनों से हराया था…
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत में जहां विश्व कप हो रहा है तो दूसरी तरफ एशियन गेम्स भी चल रहा है। एशियन गेम्स में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है और उसने अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
वहीं एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया। एशियन गेम्स के क्रिकेट में भी टीम इंडिया का जलवा देखने को मिल रहा है।
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में नौ विकेट से पराजित कर दिया और अब उसकी नजर स्वर्ण पदक पर है। एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा। यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा।
इससे पूर्व बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेप पर 96 रन का मामूली स्कोर बनाया है। जवाब में भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2023/10/ASIAN-GAMES-e1696566295493.jpg)
भारत ने एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (35) और तिलक वर्मा (55) ने तूफानी पारी खेली। जीत के लिए मिला 97 रनों का लक्ष्य भारत ने 9.2 ओवर्स में हासिल कर लिया।
Asian Games 2023: रिकर्व में मिला ब्रॉन्ज
भारत ने वियतनाम के खिलाफ पहला सेट 56-52 के स्कोर के साथ 2-0 की बढ़त ली. कांस्य पदक मुकाबले में भारतीयों की शानदार शुरुआत की. हालांकि, दूसरे सेट में वियतनाम ने वापसी की और वियतनाम ने दूसरा सेट सिर्फ एक अंक के अंतर से जीतकर स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया।
भारत दूसरा सेट 55-56 से हार गया।तीसरा सेट जीतते ही भारत ने 2 अंकों की बढ़त हासिल कर ली। चौथे और अंतिम सेट में लय बरकरार रखते हुए भारतीय तीरंदाजों ने एशियाई खेलों की महिला रिकर्व टीम स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया।