स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत और बंगलादेश के बीच आयोजित होने वाली अंडर-23 एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज़ का आगाज लखनऊ के अटल इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 19 सितम्बर से हो रहा है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम मंगलवार को अटल इकाना अंतरराष्टï्रीय स्टेडियम में पहुंचकर जमकर पसीना बहाया। टीम के खिलाडिय़ों ने जहां नेट प्रेक्टिस की वहीं मैदान में खूब पसीना बहाया। भारतीय टीम ने करीब चार घंटे तक जमकर अभ्यास किया। मेजबान टीम 18 सितंबर तक एक सत्र में अभ्यास करेगी। वहीं बांग्लादेश की टीम के 18 सितंबर को अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। उसके पास अभ्यास के लिए सिर्फ एक दिन होगा।
इन चेहरों पर होगी नजर
भारतीय अंडर-23 टीम की अगुवाई प्रियम गर्ग कर रहे हैं। टीम में अन्य खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, माधव कौशिक, बी आर शरत(विकेटकीपर), समर्थ व्यास, आर्यन जुयाल(विकेटकीपर), रितविक रॉय चौधरी, कुमार सूरज, अतीत सेठ, शुभांग हेगड़े, रितिक शौकीन, दुष्यंत सोनी, अर्शदीप सिंह, कार्तिक त्यागी और हरप्रीत ब्रार हैं।
टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास
पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जायेगा। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश होगी वह सीरीज में जीत से शुरुआत करे। इसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान प्रियम गर्ग ने अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया है जबकि गाजियाबाद के उभरते हुए खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक ने नेट प्रैक्टिस में हिस्सा लिया और अपनी तकनीक पर खास काम करते नजर आये। टीम के दूसरे बल्लेबाजों ने भी कुछ खास शॉट की प्रैक्टिस करते नजर आये। कप्तान अपने साथी खिलाडिय़ों के साथ यहां स्पिन व मीडियम फास्ट बॉलिग पर बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया। वहीं गेंदबाजों ने नेट पर लम्बा वक्त बिताया है।
लखनऊ के इस नवनिर्मित स्टेडियम में अब तक हुए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की बात की जाए तो यह लखनऊ में तीसरा आयोजन होगा। शुरुआत पिछले साल अक्टूबर माह में भारत ए, बी के अलावा नेपाल और अफगानिस्तान के बीच चतुष्कोणीय सीरीज के साथ हुई थी।
मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है-पहला वनडे- 19 सितंबर, लखनऊदूसरा वनडे-21 सितंबर, लखनऊतीसरा वनडे-23 सितंबर,लखनऊचौथा वनडे-25 सितंबर, लखनऊपांचवां वनडे-27 सितंबर,लखनऊ