न्यूज डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने को तैयार है जो 22 से 26 नवंबर के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं। इस अहम मैच में सब कुछ अनुकूल रहे, इसकी पूरी जिम्मेदारी गांगुली ने ले रखी है। वह हर चीज पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।
क्रिकेट के दिग्गजों के साथ-साथ राजनीति के भी कई बड़े नाम इस ऐतिहासिक मैच के गवाह बनेंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस मैच का उद्घाटन करेंगी, इसके लिए वह कोलकाता पहुंच गई हैं। शुक्रवार को BCCI अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया।
Did you know?#PinkBallTest #INDvBAN pic.twitter.com/qbXi3akJjd
— BCCI (@BCCI) November 21, 2019
इस मैच में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पहुंचना था, लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रह सकते हैं। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगी।
ऐतिहासिक मैच की शुरुआत पैराट्रूपर्स के ईडन गार्डन्स में उतरने के साथ होगी, जो दोनों कप्तानों को गुलाबी गेंद देंगे। इसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन की घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करेंगी। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दोपहर 1.00 बजे से देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बना रखी है और साथ ही उसने आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप की अंक तालिका में अपनी बढ़त को भी मजबूत कर लिया है।
Prep for the #PinkBallTest underway💪
#TeamIndia #INDvBAN pic.twitter.com/VWg7PQGsnQ— BCCI (@BCCI) November 20, 2019
दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की टीम टेस्ट चैम्पियनशिप के शुरू होने के बाद से अब तक सभी छह मैच जीत चुकी है। इसमें से वह वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में क्लीन स्वीप का चुकी है।
पिंक बॉल टेस्ट के लिए भारत के अंतिम-11 खिलाड़ियों की बात की जाए, तो टीम इंडिया में किसी बदलाव की संभावना नजर नहीं आती। टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है, जिसे उसने पहले टेस्ट में उतारा था।
Double centurion @mayankcricket getting into the groove under lights 😎👌🏻👌🏻 #TeamIndia #INDvBAN #PinkBallTest pic.twitter.com/v2wVSfxzV5
— BCCI (@BCCI) November 20, 2019
भारत (संभावित): 1. रोहित शर्मा, 2. मयंक अग्रवाल, 3. चेतेश्वर पुजारा, 4. विराट कोहली (कप्तान), 5. अजिंक्य रहाणे, 6. रवींद्र जडेजा, 7. ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), 9. आर. अश्विन, 9. ईशांत शर्मा, 10. उमेश यादव, 11. मोहम्मद शमी.