Wednesday - 30 October 2024 - 2:13 AM

हरी घास, सफेद जर्सी और गुलाबी गेंद

न्‍यूज डेस्‍क

भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने को तैयार है जो 22 से 26 नवंबर के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं। इस अहम मैच में सब कुछ अनुकूल रहे, इसकी पूरी जिम्मेदारी गांगुली ने ले रखी है। वह हर चीज पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।

 

क्रिकेट के दिग्‍गजों के साथ-साथ राजनीति के भी कई बड़े नाम इस ऐतिहासिक मैच के गवाह बनेंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस मैच का उद्घाटन करेंगी, इसके लिए वह कोलकाता पहुंच गई हैं। शुक्रवार को BCCI अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया।

इस मैच में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पहुंचना था, लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रह सकते हैं। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगी।

ऐतिहासिक मैच की शुरुआत पैराट्रूपर्स के ईडन गार्डन्स में उतरने के साथ होगी, जो दोनों कप्तानों को गुलाबी गेंद देंगे। इसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन की घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करेंगी। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दोपहर 1.00 बजे से देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बना रखी है और साथ ही उसने आईसीसी विश्‍व चैम्पियनशिप की अंक तालिका में अपनी बढ़त को भी मजबूत कर लिया है।

दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की टीम टेस्ट चैम्पियनशिप के शुरू होने के बाद से अब तक सभी छह मैच जीत चुकी है। इसमें से वह वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में क्लीन स्वीप का चुकी है।

पिंक बॉल टेस्ट के लिए भारत के अंतिम-11 खिलाड़ियों की बात की जाए, तो टीम इंडिया में किसी बदलाव की संभावना नजर नहीं आती। टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है, जिसे उसने पहले टेस्ट में उतारा था।

भारत (संभावित): 1. रोहित शर्मा, 2. मयंक अग्रवाल, 3. चेतेश्वर पुजारा, 4. विराट कोहली (कप्तान), 5. अजिंक्य रहाणे, 6. रवींद्र जडेजा, 7. ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), 9. आर. अश्विन, 9. ईशांत शर्मा, 10. उमेश यादव, 11. मोहम्मद शमी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com