- बांग्लादेश के चोटिल खिलाड़ी बने समस्या कप्तान को भी बीच दौरे में वापस जाना पड़ा
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के आमंत्रण पर भारत दौरे पर आई बांग्लादेश दिव्यांग क्रिकेट टीम अधूरा दौरा छोड़ कर वापस बांग्लादेश रवाना हो गई. इसके पीछे मुख्य कारण दो खिलाड़ियों का चोटिल हो जाना तथा कप्तान शुमित खान को पारिवारिक कारणों से वापस लौटना इनकी समस्या बन गया था.
ऐसे में टीम में मात्र 10 खिलाड़ी फिट थे 10 खिलाड़ियों को लेकर टेस्ट मैच की कल्पना की कोई संभावना नहीं थी. इससे पूर्व 24 सितंबर को बनारस में एक मात्र एक दिवसीय तथा रांची में तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के अंतर्गत दो मैच खेले गए. तीसरा मैच नहीं होने के कारण दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून रशीद ने बताया बनारस में खेला गया. पहला मैच बांग्लादेश ने जीता था तथा रांची का पहला मैच भी बांग्लादेश में जीतकर टी20 की श्रंखला में बढ़त बनाई थी .लेकिन दूसरा मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने जीतकर श्रृंखला बराबर कर ली तीसरा मैच भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.
एक खिलाड़ी को बनारस में तथा दो खिलाड़ियों को रांची में चोट लगने के कारण दौरे को बीच में ही रोकने की सहमति होने के बाद बांग्लादेश टीम को रांची से ही कोलकाता होते हुए ढाका के लिए रवाना कर दिया लखनऊ टेस्ट मैच की अगली तारीख की घोषणा शीघ्र ही करी जाएगी.