Tuesday - 29 October 2024 - 12:59 PM

India vs Australia : जानें पूरा शेड्यूल

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम है, क्योंकि कोरोना की वजह से काफी समय से टीम इंडिया कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सकी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को 3 वनडे, 3 टी20 और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोरोना काल में यह सीरीज शुरू हो रही है। ऐसे में यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे जहां उन्हें 14 दिन तक क्वारंटीन रहना पड़ेगे।

। हालांकि इस दौरान उन्हें अभ्यास की अनुमति होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को पहले वन डे सीरीज खेलनी होगी। इसके बाद टी-20 सीरीज और फिर आखिरी में टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।

बात अगर भारतीय टीम की जाये तो वो बेहतर तैयारी के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची है, क्योंकि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में खेलकर अपनी फॉर्म और फिटनेस हासिल की है।

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलकर और लय हासिल की है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोचक होगा।

भारत के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टिम पेन 17 सदस्यीय टीम की कमान संभालेंगे।

इस टीम में विल पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह दी गई है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा।

वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुबमन गिल, केएल राहुल (उप कप्तान, विकेटकीपर) , श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन (विकेटकीपर)

टी20 टीम 

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांडया, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन

टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान) , हनुमा विहारी, शुबमन गिल, रिद्धिमान साहा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्म सिराज

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम

सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, केमरॉन ग्रिन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, माइकल नेसेर, टिम पेन (कप्तान), जैम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com