जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। मोदी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एक हो चुका है लेकिन उसके बिखरने से इनकार नहीं किया जा सकता है। दरअसल हाल में पांच राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस को तीन राज्यों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
इस वजह से कांग्रेस पर ज्यादा दबाव बढ़ता हुआ दिख रहा है। उधर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ क्योंकि पहले ये बैठक आज यानी बुधवार को होने वाली थी लेकिन कई नेताओं के इनकार के बाद इस बैठक को फिलहाल के लिए टालना पड़ा है।
वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बैठक को लेकर चल रहे घमासान के बीच उद्धव बाल ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है और बताया है कि पीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कहा कि पीएम के चेहरे पर चर्चा की जाएगी।
वास्तव में एक चेहरा होना चाहिए। सांसद संजय राउत ने कहा, ‘इस पर चर्चा होगी। इंडिया एक गठबंधन है। यह तानाशाही से चलने वाला गठबंधन नहीं है। पहले अटल जी के जमाने में जब इंडिया यानी भारत हम चलाते थे, तो इस विषय पर चर्चा की जाती थी।
अब किसी ने सवाल उठाया है तो हो जाएगी चर्चा। वास्तव में एक चेहरा होना चाहिए। इसमें कोई गलत राय नहीं है।’ उद्धव ठाकरे के चेहरे पर राउत ने पर कहा कि उद्धव ठाकरे एक हिंदुत्ववादी और राष्ट्रवादी चेहरा हैं। लेकिन हम बैठक के बाहर ऐसी कोई बात नहीं कहेंगे, जिससे गठबंधन में कोई दरार पैदा हो। इंडिया गठबंधन के सदस्यों की मंजूरी मिल जिसे मिलेगी वहीं पीएम का चेहरा होगा।