जेवलिन थ्रो का फाइऩल 7 अगस्त को भारत के समय के अनुसार शाम 4.30 बजे खेला जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecaste) सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं और साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर होगा…
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक में भारत और पाकिस्तान के लिए कल का दिन काफी अहम साबित होने जा रहा है। दरअसल कल यानी सात अगस्त को जेवलिन थ्रो फाइऩल होगा। इस फाइनल में सबकी नजरे भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम पर होगी।
दोनों ही खिलाड़ी स्वर्ण के तगड़े दावेदार बताया जा रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों अपने-अपने ग्रुप पर टॉप रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दोनों देश इस फाइनल का बेसर्बी से इंतेजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जेवलिन थ्रो के फाइनल को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही है। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो शेयर की जा रही और साथ में कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक दूसरे को चुनौती देंगे।
यह भी पढ़े : Tokyo Olympics : 41 साल का सूखा खत्म, भारत ने हॉकी में जीता मेडल
यह भी पढ़े : Tokyo Olympics: ब्रॉन्ज मेडल से चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम
जेवलिन थ्रो के क्वालीफिकेशन राउंड के ग्रुप ए में भारत के नीरज ने पहली ही कोशिश में 86.65 मीटर का भाला फेंककर फाइनल का टिकट हासिल किया है जबकि ग्रुप बी में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 85.16 मीटर भाला फेंककर फाइनल का टिकट हासिल किया था।
दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहे हैं। इस वजह से दोनों ही खिलाड़ी फाइनल में पदक के दावेदार बताया जा रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर दोनों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलता है अब भाला फेंक की प्रतियोगिता में भी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।