जुबिली स्पेशल डेस्क
विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन ने घटक दलों के बीच समन्वय के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक हुई।
I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति ने तय किया है कि नए विपक्षी गठबंधन की पहली साझा रैली मध्य प्रदेश के भोपाल में एक रैली का आयोजन होगा। ये रैली अक्टूबर के फर्स्ट वीक में होगी।
ये बैठक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के घर हुई। इस बैठक में कई बड़ी चीजों पर चर्चा की गई है। सीटों के तालमेल पर भी चर्चा हुई।
वहीं इस बैठक में अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं हुए है। उनके बैठक में न शामिल होने का कारण भी सामने आया है दरअसल अभिषेक को ईडी ने समन कर पूछताछ के लिए बुलाया है, इस वजह से इस पहली बैठक में शामिल नहीं हुए । 13 सदस्यों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।
इस बैठक में शरद पवार (NCP), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), टीआर बालू (DMK), तेजस्वी यादव (RJD), संजय राउत (शिव सेना, उद्धव गुट), संजय झा (JDU), हेमंत सोरेन (JMM), राघव चड्ढा (AAP), डी राजा (CPI), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), मेहबूबा मुफ्ती (PDP) और जावेद अली (सपा) पहुंचे थे।
बैठक के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन की तरफ से साझा बयान मीडिया में दिया गया है। इसमें बताया गया कि 12 पार्टियों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए थे।
आगे लिखा गया है कि कमेटी ने सीट बंटवारे को लेकर बात शुरू कर दी है. तय हुआ है कि गठबंधन की सदस्य पार्टियां इसपर बातचीत करके जल्द फैसला लेंगी।
बताया गया है कि गठबंधन साझा रूप से देश के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां करेगा। ऐसी पहली रैली भोपाल में अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी. बताया गया है कि इसमें बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा जाएगा। मीटिंग में शामिल पार्टियों ने तय किया है कि वे सभी जातिगत जनगणना का समर्थन करेंगी.