जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है। जहां एक ओर विपक्ष ने इंडिया नाम का मजबूत गठबंधन बनाने का दावा कर रही है तो एनडीए को विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में एक बार फिर जनता उनको चुनेंगी।
इंडिया गठबंधन की अब तक दो अहम बैठक हो चुकी है और अब तीसरी बैठक की तैयारी है। इस बीच मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक का पूरा कार्यक्रम सामने आ गया है।
ये बैठक 31 अगस्त-1 सितम्बर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होनी है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, बुधवार (30 अगस्त) शाम चार बजे महा विकास अघाड़ी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें बैठक के बारे में जानकारी दी जाएगी।
31 अगस्त (गुरुवार) को इंडिया गठबंधन में शामिल राजनीतिक पार्टियों के नेता मुंबई पहुंचेंगे। शाम 6 से साढ़े छह बजे से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद साढ़े छह बजे सभी नेता औपचारिक बैठक करेंगे।