स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत को लेकर इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट से भारत को तगड़ा झटका लगा है। लोकतंत्र के मामले में भारत सबसे बड़ा देश माना जाता है लेकिन इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस की नजर में भारत अब 51 वें स्थान पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें : ज़िन्दा रहे तो वतन मुबारक
इससे पहले साल 2018 में जारी रैंकिंग में भारत 41 वें पायदान पर था लेकिन 2019 की रिपोर्ट भारत को दस पायदान का नुकसान हुआ है और वह 51वें स्थान पर आ गया है।
यह भी पढ़ें : अर्जुन सिंह को मंहगा पड़ गया था फूलन का समर्पण, आ गई थी बर्खास्तगी की नौबत
बता दें कि इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस हर साल एक रैकिंग जारी करता है। यह रैंकिंग बहुलतावाद, नागरिक स्वतंत्रता, सरकार के कामकाज और सभी तरह की समानता, धार्मिक स्वतंत्रता, समरसता के आधार पर जारी की जाती है। इकोनॉमिस्ट इंटैलिजेंस यूनिट हर साल डेमोक्रेसी इंडेक्स जारी करता है।
यह भी पढ़ें : प्लेटफॉर्म पर लगीं साइन बोर्ड्स से उर्दू भाषा की होगी विदाई
इस रैंकिंग के सामने आने से कई सवाल एक बार फिर उठ रहे हैं। सवाल यह है कि सरकार कई मौकों पर गांधी के उपदेश को सामने लाती रहती है। इसके साथ ही गांधी के उपदेश को सुनना पसंद है लेकिन उनके विचार कितना लागू करती है यह भी सोचने की बात है। सरकार भारत को विश्व गुरु बनाने की बात कह रही है लेकिन इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस रिपोर्ट से भारत को झटका लगा है।