78वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर एमिकस एकेडमी विद्यालय द्वारा प्रभात फेरी व तिरंगा यात्र निकाली गई जिसमें भारत माता व मंगल पांडेय, रानी लक्ष्मी बाई, चंद्र शेखर आजाद, गांधी जी आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वेशभूषा में नन्हे मुन्ने बच्चे आगे आगे चल रहे थे और सभी बच्चे राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए, आजादी के तराने व नारे लगाते चल रहे थे l
यह यात्रा विद्यालय से शुरू होकर पराग नारायन रोड, जय प्रकाश नगर , बालू अड्डा होते हुए वापस विद्यालय आकर समाप्त हुई l इसके पश्चात विद्यालय प्रबंधक श्री अनवर हुसैन, उप प्रबंधक श्री रज़ा हुसैन, प्रधानाचार्य श्री याकूब खान ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l इस मौके पे बच्चो ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, गीत, नृत्य व सुंदर सुंदर कविताएं प्रस्तुत की l
इस अवसर पे उबैद अली, जैनब खान, अंकिता शर्मा, पूजा गौर, स्वेता चौहान, सौम्या सिंह, अनमोल रावत, शिल्पा राजभर, पूजा कुमारी, प्रीति चौहान, प्रीति सिंह, उम्में कुलसुम, ज्योति, अनीता, शाहीन, प्रिंसी अवस्थी, तनु मौर्य आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद थे l