न्यूज़ डेस्क
राजधानी लखनऊ में अराजकता के माहूल को कम करने के लिए प्रशासन ने कड़े निर्देश जारी किये है। नए निर्देश के अनुसार लखनऊ के भूलभुलैया, बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा सहित हुसैनाबाद ट्रस्ट से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों में भड़कीले कपड़ों में पर्यटकों को प्रवेश नहीं मिलेगा। अब ‘भड़कीले’ कपड़ों पर डीएम ने बैन लगाने का आदेश दिया है।
लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा के आदेश के अनुसार, इमामबाड़ा परिसरों में ट्राइपॉड कैमरे, वीडियो कैमरे के साथ प्रोफेशनल तरीके से होने वाली फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी के साथ फिल्म की शूटिंग को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस आदेश की जिम्मेदारी ट्रस्ट की ओर से तैनात सुरक्षाकर्मियों पर होगी।
शिया समुदाय के साथ बैठक के बाद डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि छोटी स्कर्ट या छोटे कपड़े पहनने वाली महिलाओं को इमामबाड़ों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। शर्मा ने कहा, ‘सदियों पुराने स्मारकों की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए छोटा और बड़ा इमामबाड़ा में अब शॉर्ट स्कर्ट नहीं चलेगी। अब पर्यटकों को पूरे कपड़े पहनने होंगे।
336 अवैध मकान चिह्नित
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट की जमीन पर 336 अवैध मकान चिह्नित किये गये हैं, जिनमें कब्जेदार वर्षों से बिना किराया दिए रह रहे हैं। डीएम ने एक माह में इनका सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा है। इसके आधार पर नए सिरे से तय किराया राशि का 11-11 माह का अनुबंध होगा। इस अनुबंध को न मानने वालों को नोटिस जारी कर निकाल दिया जाएगा।
दरअसल, इमामबाड़ों के आसपास छोटे और भड़कीले कपड़े पहनकर घुमते हुए कुछ लोगों के देखे जाने के बाद शिया धर्म गुरुओं और नागरिकों ने एक जुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी चिंता जाहिर की थी।
इसके अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और जिला प्रशासन को भी पत्र लिखा गया था और कार्रवाई करने की मांग की गई थी। यह भी कहा गया है कि स्मारकों में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए दो शिफ्ट में सफाई कराई जाए। जरूरत पड़े तो इसके लिए आउटसोर्सिंग से कर्मचारी भी जुटाएं जाएंगे।