Monday - 28 October 2024 - 10:16 PM

इकाना की पिच पर टूट सकता है रोहित का ये रिकॉर्ड

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। एक साल के अंतराल के बाद भारतीय महिला क्रिकेटर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे और टी-20 सीरीज सात मार्च से शुरू हो रही है। इसको लेकर दोनों टीमों की तैयारी अंतिम चरण में है।

राजधानी लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम पर भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच पांच वन डे व तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएगे। पहले वन डे सीरीज सात मार्च से खेली जायेगी जबकि टी-20 सीरीज 20 मार्च से शुरू होगी।

पुरुष क्रिकेट में वीरू, सचिन व रोहित शर्मा ने दोहरा शतक जड़ा है लेकिन महिला क्रिकेट में अभी तक किसी ने डबल सेंचुरी नहीं लगायी है लेकिन अटल इकाना स्टेडियम पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सात मार्च से शुरू हो रही वन डे सीरीज में भारतीय महिला खिलाड़ी भी दोहरा शतक भी जड़ सकतीं हैं।

बात अगर वन डे सीरीज की जाये तो तीन ऐसे खिलाड़ी है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही है वन डे सीरीज में दोहरा शतक जड़ सकती है।

दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना पर सबकी नजरे होगी। अटल इकाना की पिच पर ये खिलाड़ी अगर 50 ओवर बल्लेबाजी करते हैं तो दोहरे शतक लगाने का दम-खम जरूर रखते हैं।

स्मृति मंधाना विश्व क्रिकेट की सबसे खतरनाक खिलाड़ी मानी जाती है। उन्होंने अब तक 51 वन डे मुकाबला खेला है और 2025 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक के साथ-साथ 17 अर्धशतक लगाये हैं।

साल 2018 में आईसीसी वुमेंस चैंपियनशिप के दौरान स्मृति मंधाना का तूफानी खेल देखने को मिला था।

उन्होंने 129 गेंद पर 135 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। रोचक बात यह है कि यह पारी किसी और टीम नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह पारी खेली थी।

हालांकि अगर वो 50 ओवर बल्लेबाजी करती तो दोहरा शतक जड़ सकती थीं। अब देखना होगा कि इकाना की पिच पर उनका बल्ला चलता है या नहीं। मंधाना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का हुनर रखती है।

दूसरी ओर टी-20 क्रिकेट में भारत की कमान संभाल रही है हरमनप्रीत कौर जहां छोटे फॉर्मेट में जितनी खतरनाक है उतनी ही वन डे क्रिकेट में भी लम्बी पारी खेलने के लिए जानी जाती है।

ये भी पढ़ें :  द. अफ्रीका के खिलाफ ये खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रम्प कार्ड

ये भी पढ़ें : UP के तीन खिलाड़ी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलेंगे

साल 2017 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत कौर बारिश से प्रभावित मुकाबले में मात्र 15 गेंद पर 20 चौके और 7 छक्के की मदद से 171 तूफानी पारी खेलकर सबको चौंका डाला था।

हरमनप्रीत कौर अटल इकाना स्टेडियम में अपने करियर का 100 मुकाबला खेलने जा रही है। ऐसे में उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने अब तक 99 मुकाबले में 2372 रन बनाये हैं। इस दौरान तीन शतक व 11 अर्धशतक लगाये हैं।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में महिलाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी वापसी

ये भी पढ़ें:  IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा वन डे क्रिकेट में 200 का आंकड़ा छू सकती है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में 160 गेंदों पर 188 रनों की बड़ी पारी खेली थी। दीप्ति ने कुल 54 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1417 रन बनाए हैं।

यूपी वीमेंस क्रिकेट टीम की चेयरपर्सन प्रियंका शैली ने जुबिली पोस्ट से खास बातचीत में कहा कि तीनों खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है और उम्मीद करती हूं कि ये खिलाड़ी बड़ी पारी खेल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर इनमें से एक भी 50 ओवर बल्लेबाजी कर लेती है तो भारत अटल इकाना स्टेडियम पर बड़ा स्कोर बना सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com