- टीम इंडिया की वीमेन्स वर्ल्डकप में शानदार शुरुआत
- पाकिस्तान को पहले मैच में 7 विकेट से रौंदा
जुबिली स्पेशल डेस्क
केप टाउन। भारत ने जेमिमाह रोड्रिग्स (53 नाबाद) के शानदार अर्द्धशतक और ऋ चा घोष (31 नाबाद) की तूफानी पारी के बदौलत महिला टी-20 विश्व कप 2023 के ग्रुप-बी के मैच में रविवार को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को सात विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट शानदार आगाजा किया है।
पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर 151 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान ने रखा चुनौतूर्ण स्कोर
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर इस अहम मुकाबले में पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बिस्माह मारूफ ने 55 गेंदों पर सात चौकों के साथ 68 रन की तेज पारी खेली।
उनके आलावा आयेशा नसीम ने 25 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के साथ 43 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 149 तक पहुंचाया।
इसके साथ ही भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर था, हालांकि पाकिस्तान को जीत नसीब नहीं हो सकी।
भारत की तेज शुरुआत
बात अगर भारतीय पारी की जाये तो रोड्रिग्स ने भारतीय पारी को स्थिरता देते हुए 38 गेंदों पर आठ चौकों के साथ 53 रन शानदार पारी खेली जबकि ऋ चा ने 20 गेंदों पर पांच चौकों के साथ 31 रन बनाकर मुकाबला भारत की तरफ मोड दिया।
भारत के तीन विकेट 93 रन पर गिरने के बाद दोनों ने मिलकर चौथे विकेर्ट 33 गेंद पर 57 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को जीत की राह दिखा डाली।
यह महिला टी20 विश्व कप के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी रनचेज़ है। यह इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी सफल रनचेज़ भी है। भारत इस जीत के साथ ग्रुप-बी में पहले स्थान पर आ गया है, जबकि वेस्ट इंडीज को मात देकर इंग्लैंड पहले स्थान पर है।