जुबिली स्पेशल डेस्क
तारोबा। वेस्ट इंडीज ने रोवमैन पॉवेल (32 गेंद, 48 रन) की कप्तानी पारी के बाद जेसन होल्डर (19/2) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सहारे प्रथम टी-20 मुकाबले में गुरुवार को भारत को रोमांचक मुकाबले में चार रन से शिकस्त दी।
तीन मैचों टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने 1-0 की अहम बढ़त बना ली। इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने भारत के सामने 150 रन का टारगेट रखा, जिसके जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट गंवाकर 145 रन ही बना सकी।
इस तरह से वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को चार रन से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से पॉवेल और निकोलस पूरन (34 गेंद, 41 रन) की पारियों ने मेज़बान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।हालांकि एक समय लग रहा था कि भारत आसान से मैच जीत लेंगा लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और टीम इंडिया को घुटने टेकने पर मजबूर किया।
भारत 15 ओवर में 113 रन बनाकर लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था, लेकिन कैरिबियाई टीम ने आखिरी पांच ओवरों में पांच विकेट लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।ईशान किशन 6, गिल 3 रन, सूर्या ने 21 रन और तिलक वर्मा ने 39 रन बनाए। कप्तान हार्दिक खुद 19 रन ही बना सके थे। इसके अलावा संजू ने 12 रन की पारी खेली।
हार के बाद कप्तान हार्दिक ने कहा, “हम लक्ष्य का पीछा सही तरीके से कर रहे थे, हम आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लेते, हमने बाद में वहां कुछ गलतियां की जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा, जो ठीक है।
एक युवा टीम गलतियां करेगी , हम यहां से आगे बढ़ेंग, पूरे खेल के दौरान हमारा मैच पर नियंत्रण था जो इस मैच में हमारे लिए सकारात्मक बात थी. आगे चार मैच और हैं हम यहां से आगे बढ़ेंगे”।
टी20 क्रिकेट में अगर आप विकेट खो देते हैं तो किसी भी लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है, बिल्कुल वैसा ही हुआ। कुछ विकेट जल्दी- जल्दी गिरे जिसने मैच को पलट कर रख दिया. जब हमने कुछ विकेट खो दिए, तो इससे हम मैच में पीछे हो गए।