- IND vs WI: टीम इंडिया ने फिर मारी बाज़ी
- दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
- सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली
जुबिली स्पेशल डेस्क
अहमदाबाद। मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (64) और उप कप्तान लोकेश राहुल (49) की अहम पारियों के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (12 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बदौलत भारत ने बुधवार को यहां वेस्ट इंडीज को दूसरे वनडे में 44 रन से पराजित सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 237 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवर में 193 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
टॉप आर्डर भारत का फेल
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसके तीन टॉॅप ऑडर के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और पंत आउट हो गए है।
भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर पंत को मौका दिया है। हालांकि पंत कुछ खास कमाल नहीं कर सके और केवल 18 रन का योगदान दे सके जबकि कप्तान रोहित शर्मा भी पूरी तरह से नाकाम रहे और केवल 5 रन बनाकर चलते बने।
सूर्यक्रमार यादव व केएल राहुल ने पारी को संभाला
शुरुआत के तीन विकेट केवल 43 पर गिरने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में लग रही थी लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार और राहुल ने क्रमश : पांच चौकों की मदद से 83 गेंदों पर 64 और चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 48 गेंदों पर 49 रन की जुझारू पारियां खेल कर टीम को मजबूत किया। दोनों के बीच चौथे विकेट 91 रन की अहम साझेदारी करके भारतीय टीम को संकट से बाहर निकाल लिया।
दूसरे वनडे का स्कोरबोर्ड
भारत : रोहित शर्मा का होप बो रोच 05
ऋषभ पंत का होल्डर बो स्मिथ 18
विराट कोहली का होप बो स्मिथ 18
लोकेश राहुल रन आउट (हुसैन/होप 49
सूर्यकुमार यादव का जोसेफ बो एलेन 64
वॉशिंगटन सुंदर का जोसेफ बो हुसैन 24
दीपक हुड्डा का हुसैन बो होल्डर 29
शार्दुल ठाकुर का ब्रूक्स बो जोसेफ 08
मोहम्मद सिराज को होप बो जोसेफ 03
युजवेंद्र चहल नाबाद 11
प्रसिद्ध कृष्णा नाबाद 00
अतिरिक्त: 08
कुल: 50 ओवर में नौ विकेट पर 237
विकेट पतन: 1-9, 2-39, 3-43, 4-134, 5-177, 6-192, 7-212, 8-224, 9-226
गेंदबाजी
केमार रोच 8-0-42-1
अल्जारी जोसेफ 10-0-36-2
ओडियान स्मिथ 7-0-29-2
जेसन होल्डर 9-2-37-1
अकील हुसैन 6-0-39-1
फेबियन एलेन 10-0-50-1
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया निराश
कृष्णा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लेकर विंडीज के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। उनके आलावा शार्दुल ठाकुर ने 41 रन पर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुन्दर और दीपक हुड्डा ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये।
वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से शमार ब्रुक्स ने सर्वाधिक 44 रन बनाये जबकि ओपनर शाई हॉप ने 27, अकील हुसैन ने 34 और ओडीन स्मिथ ने 24 रन का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।