Tuesday - 5 November 2024 - 6:17 AM

वन डे के बाद टी-20 में भी धमाकेदार शुरुआत

जुबिली स्पेशल डेस्क

कप्तान रोहित शर्मा (64) के शानदार अर्धशतक और दिनेश कार्तिक की नाबाद 41 रन की तेज पारी के बाद गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को पहले टी 20 मुकाबले में शुक्रवार को 68 रन से पराजित कर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 190 रन बड़ा स्कोर बनाया।

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने आठ विकेट पर 122 रन का स्कोर ही बना सकी। इस तरह से भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 68 रन से अपने नाम कर वन डे के बाद टी-20 सीरीज में भी धमाकेदार शुरुआत की है।

बात अगर भारतीय गेंदबाजों की जाये तो अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप बिश्नोई ने दो-दो विकेट चटकाये। भारत की इस दौरे में यह लगातार चौथी जीत है। इससे पहले उसने विंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने बेहद शानदार पारी खेलते हुए 44 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए 64 रन की अहम पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 24 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। वहीं ऋषभ पंत ने 12 गेंदों में 14 और रवींद्र जडेजा ने 13 गेंदों में 16 रन बनाये।

रविचंद्रन अश्विन ने 10 गेंदों पर नाबाद 13 रन में एक छक्का लगाया। वहीं कार्तिक कमाल दिखाते हुए 41 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने आखिरी दो ओवरों में 36 रन बनाये। दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में ओबेद मकाय की गेंदों पर छक्का और दो चौके उड़ाए जिससे भारत 190 के मजबूत स्कोर तक पहुंच गया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरू से मैच मंं नहीं थी। शमार ब्रूक्स ने 15 गेंदों में सर्वाधिक 20 रन का योगदान दिया। कप्तान निकोलस पूरन ने 18 रन ही बना सके। रोवमन पॉवेल और शिमरॉन हेटमायर ने 14-14 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने छह गेंदों में 15 रन रन का योगदान दिया।

जैसन होल्डर खाता खोले बिना आउट हुए। अकील हुसैन 11 रन बनाकर आउट हुए। कीमो पॉल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। शानदार बल्लेबाज के लिए दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार के खिताब से नवाजा गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com