Thursday - 7 November 2024 - 1:31 PM

Ind vs Wi 1st T-20 : अय्यर ने छक्का जड़कर भारत को दिलाई जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता। पदार्पण मैच खेल रहे रवि बिश्नोई (17 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा (40), ईशान किशन (35), सूर्यकुमार यादव (नाबाद 34) और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 24) की शानदार पारी के बल पर भारत ने वेस्टइंडीज को बुधवार को पहले टी-20 मुकाबले में छह विकेट से पराजित करके तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 157 रन का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाकर मैच अपने पाले में कर लिया। इस तरह से भारतीय टीम ने यह मुकाबला छह विकेट से अपने नाम कर लिया।

इससे पूर्व भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि वेस्इंडीज की शुरुआत काफी खराब रही और उसका पहला विकेट ब्रैडन किंग के रूप में जल्दी गिर गया था।

फ़ोटो : bcci

उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर केवल पांच रन ही था। इतना ही नहीं लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 157 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहा। पूरन ने चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 43 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी के बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 150 के आगे पहुंच सका।

  • स्कोर बोर्ड
  • वेस्ट इंडीज
  • ब्रैंडन किंग का सूर्यकुमार बो भुवनेश्वर 04
  • काइल मेयर्स पगबाधा बो चहल  31
  • निकोलस पूरन का कोहली बो हर्षल 61
  • रोस्टन चेज पगबाधा बो बिश्नोई  04
  • रोवमैन पॉवेल का वेंकटेश बो बिश्नोई 02
  • अकील हुसैन का एंड बो चहर 10
  • कीरोन पोलार्ड नाबाद  24
  • ओडिन स्मिथ का रोहित बो हर्षल 04
  • अतिरिक्त 17
  • कुल : 20 ओवर में सात विकेट 157
  • विकेट पतन: 1-4, 2-51, 3-72, 4-74, 5-90, 6-135, 7-157
  • गेंदबाजी
  • भुवनेश्वर कुमार 4-0-31-1
  • दीपक चहर  3-0-28-1
  • हर्षल पटेल  4-0-37-2
  • युजवेंद्र चहल 4-0-34-1
  • रवि बिश्नोई 4-0-17-2
  • वेंकटेश अय्यर  1-0-4-0

भारत पारी (लक्ष्य: 158 रन, 20 ओवर में)

  • रोहित शर्मा (c) का स्मिथ बो चेज़ 40
  • इशान किशन का ऐलेन बो चेज़ 35
  • विराट कोहली कापोलार्ड बो ऐलेन 17
  • ऋषभ पंत का स्मिथ बो कॉट्रेल 8
  • सूर्यकुमार यादव नाबाद 34
  • वेंकटेश अय्यर नाबाद 24
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com