Monday - 28 October 2024 - 1:19 PM

IND vs SL: इसलिए रोहित के लिए खास है दूसरा TEST मैच

बेंगलुरु में इस पिंक बॉल टेस्ट में रोहित बड़ा कीर्तिमान हासिल करेंगे। रोहित का यह भारत के लिए 400वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा…

जुबिली स्पेशल डेस्क

बेंगलुरु। भारत कप्तान रोहित शर्मा के 400वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप के लिए पूरी ताकत झोंक देगा । बेंगलुरु में यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जायेगा।

वहीं इस मुकाबले में रोहित शर्मा कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और पांच अन्य भारतीयों के श्रेणी में शामिल होंगे, जिन्होंने देश के लिए 400 या इससे अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

इसके साथ रोहित शर्मा अब भारत के नौवें भारतीय कप्तान होंगे जो इस सूची का हिस्सा बनेंगे। रोहित शर्मा के करियर पर एक नजर डाली जाये तो उन्होंने साल 2007 में डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने भारत के लिए अब तक 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी-20 मैच खेले हैं।

ऐसे में 45 वां टेस्ट उनके करियर का 400वां अंतर्राष्ट्रीय मैच होने जा रहा है। पिछले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में पारी और 222 रन से अपने नाम किया था। इस टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने अपने करियर का सौवां मुकाबला भी खेला था।

श्रीलंका के खिलाफ होने वाला दूसरा टेस्ट भारत का तीसरा पिंक-बॉल टेस्ट मैच होगा। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में नवंबर 2019 में पिंक-बॉल टेस्ट मैच और इसके बाद साल फऱवरी 2021 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में पिंक-बॉल टेस्ट मैच खेला है।

भारत ने तीन दिनों के भीतर ही इन दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी। ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि भारत अब इस मुकाबले को कितने दिन में खत्म करता है।

पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट में भी भारत का पलड़ा भारी है। टीम इंडिया के जडेजा इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और एक बार फिर भारतीय पिचों पर उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों गजब की नजर आ रही है। इसके आलावा आर अश्विन व कुलदीप यादव पर खास नजरे होगी। अब देखना होगा कि भारत कितने तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com