Saturday - 26 October 2024 - 12:48 PM

श्रीनाथ होंगे मैच रेफरी,कमलकांत कनौजिया भारतीय टीम के लोकल मैनेजर नियुक्त

  • जवागल श्रीनाथ इकाना टी20 के होंगे मैच रेफरी 

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी को होने वाले मुकाबले के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम सोमवार की शाम को राजधानी पहुंच गई है।

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज का पहला मैच स्टेडियम में बिना दर्शकों की उपस्थिति के खेला जाएगा। यह मैच 24 फरवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाना है।

यूपीसीए के मीडिया प्रभारी तालिब ने जानकारी दी है कि टीम को होटल हयात में ठहराया गया है। वहीं, श्रीलंका की टीम मंगलवार सुबह लखनऊ पहुचेगी। श्रीलंकाई टीम के ठहरने के लिए ताज होटल में इंतजाम किया गया है।

इस मुकाबले के लिए यूपीसीए ने सोमवार को निर्णायकों की सूची जारी कर दी है। लखनऊ में होने वाले मैच में 5 सदस्यीय घोषित टीम में मैच रेफरी भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ होंगे जबकि फील्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा व वीरेंद्र शर्मा रहेंगे। वहीं पूर्व रणजी क्रिकेटर और मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सीनियर चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया को भारतीय  टीम का लोकल मैनेजर नियुक्त किया है। 5 सदस्यीय दल 21 फरवरी की शाम लखनऊ पहुंचेंगे और सबसे पहले इकाना स्टेडियम का निरीक्षण करेगा।

दूसरी ओर श्रीलंका का लोकल मैनेजर कानपुर के दिनेश कुमार को बनाया गया है। इसके आलावा प्रयागराज के अखिलेश त्रिपाठी को मैनुअल और कानपुर के एपी सिंह को ऑनलाइन स्कोरर की भूमिका में नजर आयेंगे। इसके साथ ही विकास पांडेय को डकवर्थ लुइस मैनेजर नामित किया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com