Wednesday - 30 October 2024 - 7:40 AM

IND vs SL 1st Test : श्रीलंका पर फॉलोआन का संकट

जुबिली स्पेशल डेस्क

मोहाली। जडेजा (175 नाबाद) की शानदार पारी के बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी है।

श्रीलंका ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने चार विकेट 108 रन पर खो दिए हैं और उसपर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है। श्रीलंका अभी भारत के स्कोर से 466 रन पीछे है।

जडेजा के आलावा रविचंद्रन अश्विन 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें सुरंगा लकमल ने उन्हें कैच आउट कराया। अश्विन की जगह जयंत यादव बल्लेबाजी करने लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके और केवल दो रन बनाकर पावेलियन लौट गए जबकि मोहम्मद शमी 20 रन बनाकर नाबाद रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा ने 160 गेंदों में 10 चौके की मदद से अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया।

दूसरे दिन का स्कोरबोर्ड : भारत पहली पारी

  • मयंक अग्रवाल पगबाधा बो एम्बुलदेनिया 33
  • रोहित शर्मा का लकमल बो कुमारा 29
  • हनुमा विहारी बो फर्नांडो 58
  • विराट कोहली बो एम्बुलदेनिया 45
  • ऋषभ पंत बो लकमल  96
  • श्रेयस अय्यर पगबाधा बो धनंजय  27
  • रवींद्र जडेजा नाबाद 175
  • रवि अश्विन का दिकवेला बो लकमल 61
  • जयंत यादव का थिरिमाने बो फर्नांडो   2
  • मोहम्मद शमी नाबाद 20
  • अतिरिकत :28
  • कुल: 129.2 ओवर में 574/8 पारी घोषित
  • विकेट पतन: 1-52 , 2-80 , 3-170 , 4-175 , 5-228 , 6-332, 7-462 , 8-471
  • गेंदबाज़ी
  • सुरंगा लकमल 25 1 90 2
  • विश्वा फर्नांडो 26 1 135 2
  • लहिरू कुमारा 10.5 1 52 1
  • लसिथ एम्बुलदेनिया 46 3 188 2
  • धनंजय डीसिल्वा 18.2 1 79 1
  • चरिथ असलंका  3.1 0 14 0
  • श्रीलंका पहली पारी
  • दिमुथ करुणात्ने पगबाधा बो जडेजा  28
  • लाहिरू थिरिमाने पगबाधा बो अश्विन  17
  • पथुम निसंका खेल रहे  26
  • एंजेलो मैथ्यूल पगबाधा बो बुमराह 22
  • धनंजय दी सिल्वा पगबाधा बो अश्विन  01
  • चरित असलंका खेल रहे  01
  • अतिरिकत : 13
  • कुल: 43 ओवर में चार विकेट पर 108
  • विकेट पतन: 1-48, 2-59, 3-96, 4-103
    गेंदबाजी
  • मोहम्मद शमी 7-3-17-0
  • जसप्रीत बुमराह  9-2-20-1
  • रविचंद्रन अश्विन  13-7-21-2
  • जयंत यादव  5-2-14-0
  • रवींद्र जडेजा 9-3-30-1

जडेजा की बात की जाये तो टेस्ट क्रिकेट में सातवें नंबर पर आकर जडेजा के 175 रन संयुक्त रूप से 7वां सबसे बड़ा स्?कोर है। उन्होंने इंग्लैंड के रणजीतसिंहजी की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 1897 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वें नंबर पर आकर 175 रन ही बनाए थे। जडेजा ने 228 गेंदों पर नाबाद 175 रन में 17 चौके और तीन छक्के लगाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com