सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मुकाबला गुरुवार को खेला जायेगा। इस मुकाबले के लिए राजधानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। इकाना के मीडिया मैनेजर गौरव ने बताया कि सोमवार को टीम इंडिया लखनऊ पहुंचेगी जबकि श्रीलंका की टीम मंगलवार को आएगी।
हालांकि इस मुकाबले में विराट कोहली और पंत नजर नहीं आयेगे। दोनों को फिलहाल आराम दिया गया है। ऐसे में राजधानी के खेल प्रेमी निराश है। दूसरी ओर भारतीय टीम पर एक नजर डाली जाये तो इस टीम में यूपी के दो खिलाड़ी शामिल है जो श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार पर खेल प्रेमियों की खास नजर होगी जो घरेलू मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। इस टीम में दीपक चाहर भी शामिल है जो आगरा के रहने वाले हैं लेकिन वो यूपी के लिए नहीं खेलते बल्कि राजस्थान के लिए खेलते हैं लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले में चोटिल हो गए थे और उनका आराम दिया जा सकता है। बीसीसीआई अभी इसका एलान नहीं किया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर अपनी स्विंग से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं।
पूर्व क्रिकेटर प्रदीप शुक्ला मानते हैं कि भुवी पर खास नजर होगी क्योंकि वो फिर से पुरानी धार के साथ लय पकड़ते नजर आ रहे हैं। उनका अनुभव टीम इंडिया के लिए फायदा हो सकता है। अगर आप भारत के स्कावड़ पर नजर डाले तो इसमें कई युवा गेंदबाज है। ऐसे में भुवी उन गेंदबाजों के लिए प्रेरणा साबित हो सकते हैं। वहीं कुलदीप यादव को लेकर प्रदीप शुक्ला ने कहा कि उनको शायद अंतिम 11 में जगह दी जाये क्योंकि इस समय चहल व रवि बिशनोई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही कुलदीप अरसे से टीम से बाहर है। ऐसे में रोहित शर्मा शायद ही उनको मौका दे।
भुवी भी पुरानी लय में लौटे
भुवी काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा है लेकिन मौजूदा समय में उनकी फॉर्म पहले जैसी नहीं है लेकिन दूसरे टी-20 में जिस अंदाज में उन्होंने गेंदबाजी की उससे पता लगता है कि वो भारत अब बड़े मैच वीनर है।
पुराने रंग में लौटे भुवनेश्वर कुमार इकाना की पिच पर दोनों को ओर गेंद को स्विंग कराने का हुनर रखते हैं। भुवी ने अब तक 57 टी-20 मुकाबले में 55 विकेट चटकाये हैं और क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में उपयोगी गेंदबाज माने जाते हैं।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव से भी आस
इस टीम में उत्तर प्रदेश के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की अरसे बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। अखिल भारतीय चयन समिति ने एक बार फिर उनपर भरोसा जताया है। चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने भी उनकी तारीफ की है।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का एलान करने के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद को समझना बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल है।
उन्होंने कहा था कि पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में चोट और उसके बाद की सर्जरी से वापसी करने के बाद कुलदीप यादव को टीम में लंबे समय तक चलाने की योजना है।
शनिवार को यादव को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 के अलावा टेस्ट स्क्वाड में भी शामिल किया गया। कुलदीप यादव को लेकर उन्होंने आगे कहा कि कुलदीप को शामिल किया गया है, क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और सबसे महत्वपूर्ण चीज जो वो लाते हैं, वो है वैरिएशन, जिसे बल्लेबाजों के लिए समझना बहुत मुश्किल है।
इस चयन समिति का विचार ये है कि आप जिसके साथ जा रहे हैं, उन्हें लंबे समय तक टीम में मौका दिया जाए।कुलदीप यादव ने 23 टी-20 मुकाबले में 41 विकेट चटकाये हैं और इकाना की स्लो पिच पर उनका जलवा देखने को मिल सकता है।
टी20 टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, आर जडेजा,युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद . सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान