जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू होने वाली वन डे सीरीज को फिलहाल टाल दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अब यह सीरीज 17 या 18 जुलाई से आयोजित की जा सकती है।
बताया जा रहा है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि श्रीलंका टीम के डाटा एनालिस्ट और बैटिंग कोच पॉजिटिव आए है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच वन डे और टी-20 की सीरीज होनी है।
भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में है। इस दौरे पर कई जूनियर खिलाड़ी आये हैं। क्रिक्रबज की माने तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बहुत जल्द नया कार्यक्रम जारी कर सकता है। हाल में श्रीलंका की टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी और लौटने के बाद े टीम के अन्य खिलाड़ी अभी क्वारंटाइन में हैं।
मीडिया रिपोर्टस की माने 17 जुलाई, 19 और 21 जुलाई को वन डे मुकाबे खेले जा सकते हैं जबकि टी20 के मुकाबले 24 जुलाई, 25 और 27 जुलाई को हो सकते हैं।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम (India’s squad for ODI & T20I series against Sri Lanka): शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.नेट गेंदबाज : ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह.
कहां देख सकेंगे भारत बनाम श्रीलंका मुकाबलों का Live Telecast?
भारत में इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण Sony TEN 2, Sony TEN 2 HD समेत DD Sports पर देखा जा सकेगा. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर उपलब्ध रहेगी.