Sunday - 3 November 2024 - 1:00 AM

एशिया का KING कौन? फैसला आज

जुबिली स्पेशल डेस्क

एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जायेगा। फाइनल मुकाबले में भारत की टक्कर श्रीलंका से होगी। हालांकि भारतीय टीम बांग्लादेश से आखिरी मैच हार गई थी जबकि श्रीलंका की टीम ने एक बेहद रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया है।

इस खिताबी टक्कर में भारत का पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि फाइनल में विराट, हार्दिक, सिराज और कुलदीप यादव की वापसी होगी। सुपर-4 में भारत ने श्रीलंका को पराजित किया था। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने 213 रन डिफेंड किया था लेकिन फाइनल मुकाबले में इतना आसान नहीं होगा

क्या है एशिया कप में रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 20 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 10 मैचों में जीत हासिल की थी। वहीं श्रीलंका को भी 10 मैचों में जीत हासिल हुई।

इतना जरूर है कि टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप जीता है और उनमें से 5 बार फाइनल में श्रीलंका को शिकस्त दी है  जबकि 3 बार फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराया है।

PHOTO @SOCIAL MEDIA

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर (चोटिल अक्षर पटेल के लिए कवर)।

श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दुनिथ वेलालगे, मथीशा पथिराना, कासुन रजिता, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।

खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि श्रीलंकाई टीम के पास खतरनाक स्पिनर मौजूद है। उनमें चरिथ असलंका और दुनिथ वेलालगे सबसे खतरनाक साबित हो रहे हैं। हाालंकि अच्छी बात ये हैंं कि श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीष तीक्ष्णा इस मैच से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत की बात है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com