जुबिली स्पेशल डेस्क
मोहाली। भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। भारतीय बल्लेबाजी मेहमान टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है। टीम इंडिया ने टेस्ट के दूसरे दिन आठ विकेट पर 574 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी है।
इस टीम में जडेजा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 175 रन की पारी खेली है और टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया है। वहीं यह टेस्ट विराट कोहली के लिए बेहद खास है।
दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मोहाली में करियर का 100वां टेस्ट मैच है। हालांकि इस मुकाबले में विराट का बल्ला उम्मीद के मुताबिक खामोश रहा और वो 45 रन ही बना सके हैं।
यह भी पढ़ें : नहीं रहे Shane Warne : उस गेंद ने वॉर्न की जिंदगी बदल कर रख दी थी….
भारत ने इस पारी के साथ पाकिस्तान के खिलाफ 17 साल पहले बनाए अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर 516 रन बनाए थे। 17 साल तक इस मैदान पर यह स्कोर भारतीय टीम का एक पारी में सर्वाधिक स्कोर रहा था।
यह भी पढ़ें : IND vs SL 1st Test : जमकर बरसे ‘सर’ रवींद्र जडेजा, भारत ने 574 पर घोषित की पहली पारी
उनके फैंस शतक का इंतेजार कर रहे थे लेकिन उनका बल्ला शांत रहा। हालांकि भारतीय टीम ने उनके 100 वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए विशेष तरीका अपनाते हुए भारतीय टीम जब अपनी पारी खत्म होने के बाद फील्डिंग करने के लिए उतरी, तब किंग कोहली को टीम के खिलाडय़िों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गय।
The smile on @imVkohli's face says it all.#TeamIndia give him a Guard of Honour on his landmark Test.#VK100 @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/Nwn8ReLNUV
— BCCI (@BCCI) March 5, 2022
जब भारतीय टीम मैदान पर फील्डिंग करने आर्ई तो विराट के इंट्री लेने पर सभी खिलाड़ी आमने-सामने खड़े हुए और विराट कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान विराट ने कैप्टन रोहित को लगाया गले लगाया है।