जुबिली स्पेशल डेस्क
मोहाली। जडेजा (175 नाबाद) की शानदार पारी के बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी है।
जडेजा के आलावा रविचंद्रन अश्विन 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें सुरंगा लकमल ने उन्हें कैच आउट कराया। अश्विन की जगह जयंत यादव बल्लेबाजी करने लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके और केवल दो रन बनाकर पावेलियन लौट गए जबकि मोहम्मद शमी 20 रन बनाकर नाबाद रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा ने 160 गेंदों में 10 चौके की मदद से अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया।
इससे पूर्व कल विकेटकीपर ऋषभ पंत (96) मात्र चार रन से शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनकी, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी और विराट कोहली की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को पहले टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 357 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी।
पहली बार टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं रोहित शर्मा ने इससे पहले सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का बड़ा कदम उठाया। सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने टीम को मजबूत शुरुआत दी है और पहले विकेट के लिए दोनों ने 52 रन जोड़े। मयंक अग्रवाल (33) और रोहित शर्मा (29 ) रन का योगदान दिया।
R B M 4s 6s SR
175 228 324 17 3 76.75
वहीं पुजारा की गैर मौजूदगी में तीन नम्बर पर भेजे गए हनुमा विहारी ने विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।विहारी ने पांच चौकों के सहारे 128 गेंदों पर 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट ने पांच चौकों के दम पर 76 गेंदों पर 45 रन बनाए। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद पंत और जडेजा ने बेहतरीन पारियां खेलीं।
पंत ने तूफानी खेल दिखाते हुए नौ चौकों और चार छक्कों के सहारे 97 गेंदों पर 96 रन बनाए हालांकि वो चार रन से शतक बनाने से चूक गए। वहीं जडेजा ने पांच चौकों की मदद से 82 गेंदों पर 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है जबकि रविचंद्रन अश्विन 10 रन पर बनाकर नाबाद है।