सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (56 गेंद में 89 रन) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 56 रन) की तूफानी पारियों की बदौलत भारत ने गुरूवार को यहां पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 62 रन से पराजित कर तीन मैचों की टी-20 सीरजी में।-0 से आगे हो गई है। पूरे मैच में श्रीलंका की टीम संघर्ष करती नजर आयी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली रोहित शर्मा की टीम यहां भी पूरे रंग में नजर आई है। इसके साथ भारत ने लगातार 10 टी-20 मुकाबले अपने नाम किये है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर बनाया है। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन रन ही बना सकी।
ईशान किशन (89) की तूफानी पारी कप्तान रोहित शर्मा (44) के साथ 111 रन की शतकीय भागीदारी के बाद श्रेयस अय्यर की जोरदार (57 नाबाद) पारी की की बदौलत के भारत ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को पहले टी-20 मुकाबले में दो विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर बनाया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत करते हुए रोहित और ईशान की सलामी जोड़ी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली है। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाया।
स्कोरबोर्ड
भारत
रोहित शर्मा बो लाहिरू 44
ईशान किशन का जनित बो शनाका 89
श्रेयस अय्यर नाबाद 57
रवींद्र जडेजा नाबाद . 03
अतिरिक्त: 06
कुल: 20 ओवर में दो विकेट पर 199
विकेट पतन: 1-111, 2-155
गेंदबाजी
दुष्मंता चमीरा 4-0-42-0
लाहिरू कुमारा. 4-0-43-1
चमिका करुणात्ने 4-0-46-0
प्रवीण जयविक्रमा 2-0-15-0
जेफरी वेंडरसे 4-0-34-0
दासुन शनाका 2-0-19-1
श्रीलंका : पथुम निसंका बो भुवनेश्वर 0
कामिल मिशारा का रोहित बो भुवनेश्वर 13
जनित लियानगे का सैमसन बो वेंकटेश 11
चरिथ असलंका नाबाद 53
दिनेश चांदीमल स्ट किशन बो जडेजा 10
दासुन शनाका का भुवनेश्वर बो चहल 3
चमिका करुणारत्ना का किशन बो वेंकटेश 21
दुश्मांता चमीरा नाबाद 24
अतिरिक्त: 2
कुल 20 ओवर में 137/6
विकेट पतन: 1-0 , 2-15 , 3-36 , 4-51 , 5-60 , 6-97
गेंदबाज़ी : भुवनेश्वर कुमार 2- 0- 9- 2
जसप्रीत बुमराह 3 -0 -19- 0
हर्षल पटेल 2 -0 -10- 0
युज़वेंद्र चहल 3- 0- 11- 1
वेंकटेश अय्यर 3 -0 -36- 2
रवींद्र जडेजा 4- 0 -28- 1
दीपक हुड्डा 3- 0 -24 -0