- रविंद्र जडेजा की होगी वापसी
- संजू सैमसन को भी मिलेगा मौका
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। विश्व की नंबर एक टी-20 टीम भारत गुरुवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उससे पिछली टी-20 सीरीज हार का बदला लेने के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर उतरेगी।
दरअसल भारत ने पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी, जिसमें भारत को पराजय झेलनी पड़ी थी। श्रीलंका की टीम ने भारत को रोमांचक संघर्ष में 2-1 से पराजित किया था।
हाल में ही नम्बर वन बनी भारतीय टीम इस फॉर्मेट में सबसे मजबूत मानी जाती है। अभी हाल में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाले टीम इंडिया छह वर्षों के लंबे समय के बाद नम्बर वन रैकिंग हासिल की है।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।
वहीं श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा बुधवार को भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, क्योंकि वह अभी तक कोविड-19 संक्रमण से उबर नहीं पाए है।
हसरंगा फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके कारण दौरे पर आखिरी तीन मैचों में वह नहीं खेल सके थे।
वहीं भारत की प्लेइंग इलेवन की बात की जाये तो टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप से पहले अधिक से अधिक खिलाडिय़ों को जितना संभव हो सके, मौके देने की कोशिश करेगा। सीनियर खिलाडिय़ों की गैर मौजूदगी में इशान किशन, ऋ तुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे खिलाडिय़ों को मौका दिया जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से वेंकटेश अय्यर को अब मध्यक्रम में और जिम्मेदारी से खेलना होगा। संजू सैमसन को टीम प्रबंधन अंतिम एकादश में कहां फिट करता है ये भी देखना काफी रोचक होगा।
इसके आलावा गेंदबाजी में स्पिनर रवि बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ असरदार साबित हुए है। ऐसे में उनके साथ दूसरा स्पिनर कुलदीप यादव या फिर चहल को मौका दिया जा सकता है। वहीं जडेजा को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह दी जा सकती है। भारत इस मुकाबले में तीन तेज गेंदबाज के साथ उतर सकता है।
तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय आक्रमण मजबूत हुआ है. भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर वह मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका की टीम : दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निशान्का, कुशाल मेंडिस, चरिथ असालंका (उप-कप्तान), दिनेश चांडीमल, दनुष्का गुनाथिलाका, कामिल मिसारा, जनिथ लियानेग, वानिंदु हसारंगा, चमाकि करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीश तिक्षाणा, जेफ्री वंडरसे, प्रवीण, जयाविकरामा, एशियन डेनिएल (मंजूरी बाकी)