जुबिली स्पेशल डेस्क
दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है। यह कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से भी खतरनाक है। जो नया वेरिएंट मिला है उससे तेजी से संक्रमण फैलने की आशंका है।
बोत्सवाना में मिला यह वेरिएंट अब तक वायरस का सबसे उत्परिवर्तित स्वरूप है। कोरोना के बी.1.1.529 वेरिएंट का नाम ओमीक्रॉन रखा गया है।
इतना ही नहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने शुक्रवार को दुनिया भर के देशों को चेतानवी जारी करते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका में कोविड-19 का नया वेरिएंट मिलने की बात भी कही है। ये पहले से ज्यादा खतरनाक है।
उधर कोरोना के बी.1.1.529 वेरिएंट का नाम ओमीक्रॉन को लेकर अब खेल जगत में हलचल है। दरअसल टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है।
यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर परिवहन मंत्री का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें : सपा से गठबंधन के बाद राजभर ने ओवैसी को दिया यह ऑफर
ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा खटाई में पड़ सकता है। वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि उसे साउथ अफ्रीका टीम भेजने से पहले भारत सरकार से परामर्श करना चाहिए। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि न केवल बीसीसीआई, बल्कि हर बोर्ड को भी टीम को उस देश(साउथ अफ्रीका) में भेजने से पहले भारत सरकार से परामर्श करना चाहिए जहां एक कोविड-19 का नया वेरिएंट सामने आया है।
टीम को उस देश में भेजना सही नहीं है जहां खतरा है, अगर बीसीसीआई हमसे सलाह लेना चाहता हे तो हम उस पर विचार करेंगे। बता दें कि भारत को इस दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच भी खेलना है।
यह भी पढ़ें : टिकैत की धमकी की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए अजय मिश्रा!
यह भी पढ़ें : शायद न आए अब कोरोना की तीसरी लहर -एम्स निदेशक
गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों ने इस नए कोरोना वेरिएंट पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। अब तक इस वेरिएंट के 26 मामले सामने आए हैं, लेकिन यह तीन देशों बोत्सवाना (3), दक्षिण अफ्रीका (22) और हांगकांग (1) में फैल चुका है।
विशेषज्ञों ने इस वेरिएंट को अत्यधिक संक्रामक बताया है। इस वेरिएंट में अब तक 32 उत्परिवर्तन देखने को मिले हैं। इसके चलते इसे अत्यधिक संक्रामक बताया जा रहा है। इसे टीका प्रतिरोधी भी बताया जा रहा है। साथ ही इसके स्पाइक प्रोटीन में किसी अन्य वेरिएंट की तुलना में भी अधिक परिवर्तन पाया गया है।