जुबिली स्पेशल डेस्क
पर्थ। आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दो मैचों में पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराने वाली भारतीय टीम के लिए आज एक और बड़ा मुकाबला है, जहां उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरना है।
भारतीय टीम को असली इम्तिहान रविवार को देना होगा। अब तीसरा मैच आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा…
संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रिली रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वायने पर्नेल/मार्को जानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा.
भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन की बात की जाये तो इसमें बदलाव नहीं होगा क्योंकि रोहित शर्मा किसी भी तरह से अपनी विनिंग प्लेइंग-11 से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। हालांकि कहा जा रहा है कि केएल राहुल को बाहर किया जाता है लेकिन बैटिंग कोच ने इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है।
अब देखना होगा कि राहुल अगर इस मैच में खेलते हैं तो कैसा प्रदर्शन करते हैं। बता दें कि केएल राहुल अब तक इस टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे हैं।
वहीं साउथ अफ्रीका की बात की जाये तो उसका एक मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया जबकि उसने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की है।
हालांकि टीम में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं. कप्तान टेम्बा बावुमा प्लेइंग-11 में एक ही स्पिन को मौका देने के मूड में रहेंगे। ऐसे में तबरेज शम्सी को बाहर कर तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को मौका दिया जा सकता है।
भारत और साउथ अफ्रीकी स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स
रिजर्व प्लेयर: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स और एंडिले फेहलुक्वायो