जुबिली स्पेशल डेस्क
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबल आज खेला जायेगा। ये फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा। ये मैच ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर अरसे बाद किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।
भारत टी-20 विश्व कप में तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है जबकि एक बार उसने साल 2007 के पहले संस्करण में विजेता होने का गौरव हासिल किया। ऐसे में भारत के पास दूसरी बार खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी
क्या कहते है रिकॉर्ड
- अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं
- भारत ने 14 और साउथ अफ्रीका ने 11 मैचों में जीत हासिल की
- जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला
- टी20 वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच छह मैच हुए हैं
- जिसमें से भारत ने चार जीते
- वहीं दो मुकाबलों में अफ्रीकी टीम को जीत हासिल हुई