जुबिली स्पेशल डेस्क
विराट कोहली (76 ) की जिम्मेदारी भरी पारी पारी और अक्षर पटेल (47) के साथ 72 रनों की के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने आईसीसी टी20 विश्वकप के फाइनल में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से पराजित कर दूसरी बार टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी जीत ली है।
भारत की जीत के बाद पूरे देश में दीवाली मनायी जा रही है। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। इस टीम ने इतिहास में चौथी बार कोई विश्व कप (वनडे, टी-20) खिताब अपने नाम किया है।
भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी। इस जीते के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया।
भारत ने इससे पहले साल 1983 और 2011 विश्व कप जीता है जबकि उसने साल 2007 टी-20 विश्व कप और एक बार फिर टी-20 चैम्पियन बना है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रनों का ठीकठाक स्कोर बनाया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट झटके।
अफ्रीकी टीम से हेनरिक क्लासन ने 52 रन, डी कॉक ने 39 रन, स्टब्स ने 31 और मिलर ने 21 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की जीत में सूर्यकुमार ने यादगार कैच लपक कर मिलर को पवेलियन वापस भेजा।पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहने वाला विराट कोहली का बल्ला फाइनल में जमकर रनों की बारिश करता हुआ नजर आया।
विराट ने मार्को जानसन के पहले ओवर में तीन चौके लगाकर बता दिया था आज वो रन बनाने के लिए आये हैं। भारत ने पहले ओवर में 15 रन जुटाये,उस समय लग रहा था कि इस पिच पर 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा हो सकेगा मगर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने वापसी करते हुए पहले पावर प्ले में ही भारत के तीन महत्वपूर्ण विकेट रोहित शर्मा (9), ऋषभ पंत (0) और सूर्यकुमार यादव (3) का विकेट झटक कर नीली जर्सी वाली टीम को बैकफुुट पर धकेल दिया और मैदान पर सन्नाटा छा गया लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल के साथ विराट ने भारतीय पारी को संभाल लिया।
टी20 विश्व कप की खिताबी मुकाबले में भारत की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से हो रही है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है लेकिन टीम की शुरुआत काफी खराब रही और चोटी के तीन बल्लेबाज 34 रन के अंदर का विलन लौट गए है।
लेकिन विराट कोहली और अक्षर पटेल पिच पर जम गए हैं और कुछ अच्छे शॉट भी लगाने शुरू कर दिए है। समाचार लेकर जाने तक तीन विकेट पर 9 ओवर 69 रन बना लिया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज़ शम्सी
- भारत बल्लेबाज रन
- रोहित शर्मा कैच क्लासन बोल्ड महाराज 09
- विराट कोहली कैच रबाडा बोल्ड यानसन 76
- ऋषभ पंत कैच डिकॉक बोल्ड महाराज 00
- सूर्यकुमार यादव कैच क्लासन बोल्ड रबाडा 03
- अक्षर पटेल रन आउट (डिकॉक) 47
- शिवम दुबे कैच मिलर बोल्ड एनरिक नॉर्टजे 27
- हार्दिक पांड्या नाबाद 05
- रवींद्र जडेजा कैच महाराज एनरिक नॉर्टजे 02
- अतिरिक्त 7 रन
- कुल 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन
- विकेट पतन: 1-23, 2-23, 3-34, 4-106, 5-163, 6-174, 7-176
- गेंदबाज मार्को यानसन 4-0-49-1
- केशव महाराज 3-0-23-2
- कगिसो रबाडा 4-0-36-1
- एडन मारक्रम 2-0-16-0
- एनरिक नॉर्टजे 4-0-26-2
- तबरेज शम्सी 3-0-26-0