Sunday - 3 November 2024 - 6:55 PM

IND vs SA: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी , जानें अश्विन की एंट्री हुई या नहीं?

जुबिली न्यूज डेस्क

कोलकाता: टेबल टॉपर्स भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें इस वक्त गजब फॉर्म में चल रही हैं। ऐसे में एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं मैच का टॉस भी हो गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। साथ-साथ दोनों टीमों की प्लेइंग 11 का भी ऐलान हो गया है।

सेम टीम के साथ उतरी रोहित सेना

मैच से पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम कोलकाता में साउथ अफ्रीका के साथ एक एक्सट्रा स्पिनर के साथ उतरेगी। इसकी वजह थी कि ईडन गार्डन्स में स्पिनर्स को अधिक सहायता मिलती है। इस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी कि मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज या जसप्रीत बुमराह में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा, जिनकी जगह दिग्गज रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव पर ही भरोजा जताया।

आपको बता दें कि भारतीय टीम अब तक वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मैच नहीं हारी है। उन्होंने अब तक खेले गए 7 के 7 मैचों में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और फिर श्रीलंका को हराया है। अब साउथ अफ्रीका को भारतीय टीम हराना चाहेगी। इंडिया 14 पॉइंट के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। कोहली से जन्मदिन पर हर किसी को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

साउथ अफ्रीका क्विंटन डिकॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, लुंगी एनगीडी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और कागिसो रबाडा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com