जुबिली स्पेशल डेस्क
सेंचुरियन। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को अपनी दूसरी पारी में 174 रन का मामूली स्कोर ही बना सकी। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट जीतने के लिए 305 रन का लक्ष्य मिला।
दक्षिण अफ्रीका की पहली 197 रन के स्कोर पर समेटने वाली भारतीय टीम को पहली पारी में 130 रन की अहम बढ़त हासिल की थी। जक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 94 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिए है। ऐसे में भारत को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए केवल छह विकेट की जरूरत है जबकि दक्षिण अफ्रीका को 211 रन और बनाने हैं।
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में एडन मारक्रम को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर तगड़ा झटका दिया। इसके बाद कीगन पीटरसन 36 गेंदों में 11 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेटकीपर पंत के हाथों लपके गए।
दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट 34 के स्कोर पर ही ढेर हो गया। हालांकि इसके बाद डीन एल्गर ने रैसी वान डेर डुसेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोडक़र दक्षिण अफ्रीका की टीम को फिर से मजबूती देने में जुट गए लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डुसेन को बोल्ड कर मेजबान टीम को एक बार फिर मुश्किल में डाल दिया।
चौथे दिन का स्कोरबोर्ड
भारत (पहली पारी) 327
दक्षिण अफ्रीका (पहली पारी) 197
भारत दूसरी पारी
लोकेश राहुल का एल्गर बो एनगिदी. 23
मयंक अग्रवाल का डी कॉक बो यानसन 04
शार्दुल ठाकुर का मुल्डर बो रबादा 10
चेतेश्वर पुजारा का डी कॉक बो एनगिदी 16
विराट कोहली का डी कॉक बो यानसन 18
अजिंक्या रहाणे का वान डेर डुसेन बो यानसन 20
ऋषभ पंत का एनगिदी बो रबादा 34
रविचंद्रन अश्विन का पीटरसन बो रबादा 14
मोहम्मद शमी का मुल्डर बो रबादा 01
जसप्रीत बुमराह अविजित 07
मोहम्मद सिराज बो यानसन 00
अतिरिक्त: 27
कुल: 50.3 ओवर में 10 विकेट पर 174
विकेट पतन: 1-12, 2-34, 3-54, 4-79, 5-109, 6-111, 7-146, 8-166, 9-169, 10-174
गेंदबाजी:
कैगिसो रबादा 17-4-42-4
लुंगी एनगिदी 10-2-31-2
मार्को यानसन 13.3-4-55-4
वियान मुल्डर 10-4-25-0