जुबिली स्पेशल डेस्क
केपटाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को यहां तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच का आगाज हो गया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल व मयंक अग्रवाल क्रीज पर मौजूद है। टीम में विराट कोहली की वापसी हुई है जबकि मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक दूसरे टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए थे। इस वजह से उनको केपटाउन टेस्ट से बाहर रखा गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए यह मुकाबला निर्णायक जंग से कम नहीं है क्योंकि तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर है और दोनों ही टीमें आखिरी मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में ऊपर की ओर बढऩा चाहेंगी।
तीसरे टेस्ट में बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर अच्छे फॉर्म को जारी रखने का अच्छा खासा दबाव होगा। शार्दुल ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 रन पर सात विकेट चटकाये थे और यहां भी उनसे अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी।
वहीं सिराज चोटिल है और उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। उमेश यादव के पास अच्छी पेस है जो इस तरह के विकेट अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
क्या है दोनों देशों का रिकॉर्ड
- इससे पहले पिछली तीन टेस्ट श्रंखलाओं में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो में हराया था
- एक ड्रॉ हुई थी
- 2006-07 में दक्षिण अफ्रीका 2-1 और 2013-14 में 1-0 से जीता था
- 2010-11 में खेली गई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बवूमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।
टीम इंडिया की प्लेइंग XI: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।