Tuesday - 29 October 2024 - 4:56 AM

IND vs SA 2nd Test : शार्दुल के 7 विकेट से भारत की गिरफ्त में जोहान्सबर्ग टेस्ट

  • दूसरे दिन का खेल खत्म
  • भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर बनाए 85 रन
  • पहली पारी में भारतीय टीम महज 202 रन बना सकी

जुबिली स्पेशल डेस्क

जोहान्सबर्ग। मध्यम तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (61 रन पर 7 विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में 229 रन पर समेटकर बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया है।

इसके जवाब में भारत की टीम ने दो विकेट पर 85 रन बनाकर कुल 58 रन की बढ़त अपने नाम कर ली है। इस तरह से मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैच के दूसरे दिन की समाप्ति पर के समय पुजारा 42 गेंदों में सात चौकों के सहारे 36 रन और रहाणे 22 गेंदों में 11 रन बनाकर क्रीज पर थे।

भारत को दो झटके केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के रूप में लगे हैं ,  केएल राहुल ने केवल आठ रन का योगदान दिया। मयंक ने 37 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 23 रन बनाये।

मयंक के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे क्रीज पर मौजूद है और दोनों पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है क्योंकि पिछले काफी समय पुजारा और रहाणे का बल्ला खामोशी का चादर ओढ़ा हुआ है।

दूसरे दिन का स्कोरबोर्ड

भारत (पहली पारी) 202
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी
डीन एल्गर का पंत बो शार्दुल  28
एडन मारक्रम पगबाधा बो शमी  . 07
कीगन पीटरसन का मयंक बो शार्दुल 62
वैन डर डुसेन का पंत बो शार्दुल  01
टेम्बा बावुमा का पंत बो शार्दुल   51
काइल वेरेने पगबाधा बो शार्दुल 21
मार्को यानसन का अश्विन बो शार्दुल 21
कैगिसो रबादा का सिराज बाे शमी  00
केशव महाराज बो बुमराह  21
डुआने ओलिवियर अविजित  01
लुंगी एनगिदी का पंत बो शार्दुल 00
अतिरिक्त : 16
कुल: 79.4 ओवर में 229 रन
विकेट पतन: 1-14, 2-88, 3-101, 4-102, 5-162, 6-177, 7-179, 8-217, 9-228, 10-229
गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह   21-5-49-1
मोहम्मद शमी  21-5-52-2
मोहम्मद सिराज 9.5-2-24-0
शार्दुल ठाकुर 17.5-3-61-7
रविचंद्रन अश्वि 10-1-35-0

भारत दूसरी पारी

लोकेश राहुल का माक्ररम बो यानसन 08
मयंक अग्रवाल पगाबधा बो ओलिवियर 23
चेतेश्वर पुजारा खेल रहे  35
अजिंक्या रहाणे खेल रहे 11
अतिरिक्त : 03
कुल: 20 ओवर में दो विकेट पर 85 रन
विकेट पतन: 1-24, 2-44
गेंदबाजी:
कैगिसो रबादा   6-1-26-0
डुएने ओलिवियर  4-0-22-1
लुंगी एनगिदी 3-1-5-0
मार्को यानसन   6-2-18-1
केशव महराज  1-0-8-0

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com