Monday - 28 October 2024 - 11:54 PM

केपटाउन टेस्ट में भारत की जीत क्यों है खास?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच महज दो दिन में ही खत्म हो गया। भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से पराजित कर सीरीज 1-1 पर समाप्त की है।

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की  टीम 55 रन पर ढेर हो गई थी तो जवाब में भारतीय टीम ने  153 रन पर ही बना सकी। इसके बाद  दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 176 रन पर समेटने के बाद भारत ने 12 ओवर तीन विकेट पर 80 रन बनाकर केपटाउन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली।

भारतीय टीम की केपटाउन में पहली टेस्ट विजय हासिल की है। इससे पहले केपटाउन में भारत को 6 टेस्ट में 4 बार पराजय झेलनी पड़ी जबकि दो मुकाबले यहां पर ड्रॉ रहे हैं।

Jasprit Bumrah took five wickets in the second innings•Jan 04, 2024•AFP/Getty Images

पहली पारी में मियां सिराज की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली तो दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीकी के बल्लेबाजों की कमर टूट गई। बुमराह के छह विकेट की घातक गेंदबाजी के बल पर भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार को दूसरी पारी में 176 रन के स्कोर पर रोक दिया।

हालांकि इस दौरान एडेन मारक्रम ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 गेंदों में 106 रन बनाये।  इसके साथ भारत को जीत के लिये 79 रन बनाने को मिले जिसे भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने नाबाद 16 जबकि श्रेयस अय्यर ने नाबाद चार बनाये जबकि यशस्वी ने 28, गिल ने 10 और विराट ने 12 रन का योगदान दिया।

 रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com