- डेविड मिलर की शतकीय पारी गई बेकार
- भारत ने पहली बार टी20 सीरीज पर किया कब्जा
- भारत ने पहला मैच 8 विकेट से जीता था
- दूसरे मैच में 16 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली
- पहली बार घर में सीरीज जीती
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। केएल राहुल (57), सूर्यकुमार (61) और कोहली के 49 रनों की बदौलत भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से पराजित सीरीज अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर टी-20 सीरीज जीती है।
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जवाब में मिलर और डिकॉक की जोड़ी के सहारे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ाकर रख दिए थे लेकिन अंत में जीत भारत की हुई और दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथ से मैच निकल जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक डेविड मिलर सर्वाधिक 106 रन बनाए।डेविड मिलर ने 47 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए। मिलर ने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए। डिकॉक 48 गेंद में 69 रन बनाकर नाबाद रहे।
238 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने दूसरे ओवर में ही अपने दो विकेट गंवा दिए।
हालांकि इसके क्विंटन डिकॉक और मारक्रम के बीच तीसरे विकेट के लिए 29 गेंद में 46 रन की साझेदारी हुई। मारक्रम को अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड किया उन्होंने 19 गेंद में 33 रन बनाए।