Monday - 28 October 2024 - 10:21 AM

IND vs SA 1st Test : क्या होगी प्लेइंग इलेवन ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 1:00 बजे होगा।

जुबिली स्पेशल डेस्क

सेंचुरियन सेंचुरियन में कल से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। पिछले 29 सालों से दक्षिण अफ्रीकी धरती पर टीम इन्डिया टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में इस बार विराट सेना की नजरें इतिहास रचने पर होंगी।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। पिच को देखते हुए भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर और पांच बल्लेबाजों व एक विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ मैदान में उतर सकती है।

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर सकते हैं। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और फिर कप्तान विराट कोहली खेलेंगे। सबसे बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है पांच नंबर पर कौन बल्लेबाज़ी करेगा। इस नम्बर पर श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी का नाम चल रहा है।

रहाणे, विहारी और अय्यर हनुमा विहारी के विदेश में रिकॉर्ड और श्रेयस अय्यर के शानदार डेब्यू के बाद मध्य क्रम में किसको शामिल किया जाये इसको लेकर भारतीय टीम ने अभी तक तय नहीं किया है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए राह आसान नहीं है क्योंकि हाल के दिनों में खासकर घरेलू सीरीज में उसका प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है। अपने पिछले आठ घरेलू टेस्ट में से पांच गंवाए हैं।

इस दौरान तीन घरेलू टेस्ट सीरीज में दो में उन्हें हार मिली है। ऐसे में भारत का पलड़ा भारी जरूर लग रहा है लेकिन दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों पर एक बार फिर भारतीय टीम की कड़ी परीक्षा हो सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन– डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रासी वान डर डूसन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, डुआने ओलिवियर और लुंगी एनगिडी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com