जुबिली स्पेशल डेस्क
जोहान्सबर्ग। विश्वकप के फाइनल में मिली हार को भूलाकर टीम इंडिया रविवार से यहां शुरु हो रही तीन मैचों की वन डे सीरीज में नये जोश के साथ जीत से शुरुआत करना चाहेगा।
भारत की तरह दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने विश्व कप में शानदार क्रिकेट खेली लेकिन सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और फाइनल में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी वन डे में नजर नहीं आयेंगे लेकिन वो टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए नजर आयेंगे।
टीम की कमान केएल राहुल हाथ में होगी और युवा टीम इस बार पर पूरी जिम्मेदारी होगी। तिलक वर्मा, साई सुदर्शन और रिंकू सिंह जैसे क्रिकेटरों के पास अच्छा मौका है। अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार और आकाश दीप के रूप में गिने-चुने इंटरनेशनल मैचों के एक्सपीरिएंस के साथ टीम इंडिया उतरेगी।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम क्वंटन डी कॉक के बिना और चोट या आराम के कारण कप्तान टेम्बा बावुमा और तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी और मार्को जानसन के बगैर मैदान पर उतर रही है। ऐसे में दोनों टीमों में युवाओं की भरमार है।
टीमें
भारत: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिजाड विलियम्स।