जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पहले मैच में पराजय झेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले दूसरे वन डे मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से उतरेगी।
5 मैचों की वन डे सीरीज में भारत 1-0 से पीछे हैं। ऐसे में कल का मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी। कोरोना काल में क्रिकेट से दूर रहने वाली भारतीय टीम पटरी से उतरी हुई नजर आई है।
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरी तरह से मजबूत लग रही है। अगर बात भारत की जाये तो कप्तान मिताली राज और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर को बड़ा स्कोर बनाना होगा नहीं तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है।
मिताली ने कहा, ”हमारी कुछ बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पायी। गेंदबाजों को लाइन व लेंथ से गेंदबाजी करनी होगी। संभवत: लंबे समय बाद खेलने के कारण उन्हें लाइन व लेंथ हासिल करने में परेशानी हुई।
अटल इकाना में होने वाले इस मुकाबलों को लेकर भारतीय टीम ने सोमवार को जमकर अभ्यास किया है और उम्मीद की जा रही है भारतीय महिला टीम कल के मुकाबले में बेहतर क्रिकेट खेलेगी।
हरमनप्रीत, मिताली और कुछ हद तक दीप्ति शर्मा को छोड़कर भारत की कोई भी बल्लेबाज अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका है।
भारत के लिये मिताली ने पीछले मुकाबले अर्धशतक जरूर लगाया था लेकिन उसे शतक में नहीं बदल सकी है जबकि झूलन गोस्वामी ने भी ठीक-ठाक गेंदबाजी की थी लेकिन स्पिनरों को अटल इकाना विकेट पर अच्छी गेंदबाजी करनी होगी नहीं तो दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज में हावी हो सकती है।
हरमनप्रीत ने अपने 100वें वनडे में ठोस शुरुआती की थी लेकिन बाद में उन्होंने निराश किया है जबकि स्मृति मंधाना लय में नजर आ रही है लेकिन ढीला शॉट खेलकर अपना विकेट दे दिया है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), श्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी प्रत्यूषा, मोनिका पटेल।
दक्षिण अफ्रीका : सुन लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनीम इस्माइल, लॉरा वोल्वार्ट, त्रिशा चेट्टी, सिनालो जेटा, तस्मीन ब्रिटज़, मारिजाने कैप, नोंडिमिसो सांगेज़, लिज़ेल ली, एनेके बॉश, फेय ट्यूनेक्लिफ़, नॉनकुलुलेको मलाबा, मिगनॉन डु प्रीज, नादिन डी क्लार्क, लारा गुडल, टुमी सेखुखुने।
मैच सुबह नौ बजे से शुरू होगा।